मकान बनाने के लिए लोग बहुत से पेड़ों को काट डालते हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल के ईस्ट बर्दवान में एक पुलिस अधिकारी का निर्माणाधीन घर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, पुलिस ऑफिसर अरिंदम पाल यहां लगे एक नारियल पेड़ को काटे बिना उसके चारों ओर दो मंजिला घर का निर्माण करवा रहे हैं.
अरिंदम मंतवेश्वर के दाउकाडांगा गांव के रहने वाले हैं. वह हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के दासनगर पुलिस स्टेशन के एएसआई के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि उनका परिवार दाउकाडांगा में पुराने मकान में रहता है. इसलिए उन्होंने सोचा कि क्यों न नया घर बनवाया जाए. लेकिन दिक्कत यह आ रही थी कि जिस जगह में उन्होंने घर बनाना था. वहां नारियल का पेड़ लगे हआ है. यह नारियल का पेड़ 35 साल पहले उनके नाना विश्वनाथ कोनार ने खुद लगाया था.
इस पेड़ से एएसआई अरिंदम और उनके परिवार को बहुत लगाव है. लेकिन दिक्कत यह आ रही थी कि इस पेड़ को काटे बिना घर नहीं बनाया जा सकता था. वह नाना जी की याद को भी नहीं मिटाना चाहते थे. दरअसल, 25 साल पहले उनका 80 साल की उम्र में देहांत हो गया था. इस पेड़ को देखकर परिवार को लगता है जैसे नानाजी उनके पास ही हैं. यह नारियल पेड़ तीन मंजिला इमारत से भी ऊंचा है.
एएसआई अरिंदम ने फिर परिवार के साथ निर्णय किया कि क्यों न पेड़ को बिना कटवाए इसके चारों ओर घर को बनवाया जाए. फिर उन्होंने घर बनाने वाले मिस्त्री को पूरी बात समझाई. आस-पास के लोगों को जब पता चला तो उन्होंने कहा कि पेड़ को कटवाकर ही घर बनाओ नहीं तो आपको परेशानी होगी. एएसआई ने किसी की बात नहीं मानी और पेड़ को न कटवाते हुए घर का निर्माण करवाना शुरू करवा दिया.
घर का काम अब लगभग पूरा हो चुका है. जो लोग एएसआई को पेड़ कटवाकर घर बनाने को कहते थे, वही लोग अब उनके इस कार्य की सराहना करते नहीं थक रहे. घर के ऊपर से पेड़ की टहनियां और पत्ते निकले हुए दिखते हैं जिससे घर की शोभा और बढ़ गई है.
aajtak.in