कमरे के बीच में नारियल का पेड़, नाना की यादों को बचाने के लिए अनोखा प्रयोग

पश्चिम बंगाल के ईस्ट बर्दवान में एक पुलिस अधिकारी का निर्माणाधीन घर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, वह नारियल पेड़ को बिना कटवाए उसके चारों ओर घर बनवा रहे हैं. उनका कहना है कि इस पेड़ को 35 साल पहले उनके नाना ने लगवाया था और इससे उनकी यादें जुड़ी हुई हैं.

Advertisement
35 साल पहले लगाया था पेड़. 35 साल पहले लगाया था पेड़.

aajtak.in

  • ईस्ट बर्दवान,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

मकान बनाने के लिए लोग बहुत से पेड़ों को काट डालते हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल के ईस्ट बर्दवान में एक पुलिस अधिकारी का निर्माणाधीन घर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, पुलिस ऑफिसर अरिंदम पाल यहां लगे एक नारियल पेड़ को काटे बिना उसके चारों ओर दो मंजिला घर का निर्माण करवा रहे हैं. 

अरिंदम मंतवेश्वर के दाउकाडांगा गांव के रहने वाले हैं. वह हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के दासनगर पुलिस स्टेशन के एएसआई के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि उनका परिवार दाउकाडांगा में पुराने मकान में रहता है. इसलिए उन्होंने सोचा कि क्यों न नया घर बनवाया जाए. लेकिन दिक्कत यह आ रही थी कि जिस जगह में उन्होंने घर बनाना था. वहां नारियल का पेड़ लगे हआ है. यह नारियल का पेड़ 35 साल पहले उनके नाना विश्वनाथ कोनार ने खुद लगाया था.

Advertisement

इस पेड़ से एएसआई अरिंदम और उनके परिवार को बहुत लगाव है. लेकिन दिक्कत यह आ रही थी कि इस पेड़ को काटे बिना घर नहीं बनाया जा सकता था. वह नाना जी की याद को भी नहीं मिटाना चाहते थे. दरअसल, 25 साल पहले उनका 80 साल की उम्र में देहांत हो गया था. इस पेड़ को देखकर परिवार को लगता है जैसे नानाजी उनके पास ही हैं. यह नारियल पेड़ तीन मंजिला इमारत से भी ऊंचा है.

एएसआई अरिंदम ने फिर परिवार के साथ निर्णय किया कि क्यों न पेड़ को बिना कटवाए इसके चारों ओर घर को बनवाया जाए. फिर उन्होंने घर बनाने वाले मिस्त्री को पूरी बात समझाई. आस-पास के लोगों को जब पता चला तो उन्होंने कहा कि पेड़ को कटवाकर ही घर बनाओ नहीं तो आपको परेशानी होगी. एएसआई ने किसी की बात नहीं मानी और पेड़ को न कटवाते हुए घर का निर्माण करवाना शुरू करवा दिया.

Advertisement

घर का काम अब लगभग पूरा हो चुका है. जो लोग एएसआई को पेड़ कटवाकर घर बनाने को कहते थे, वही लोग अब उनके इस कार्य की सराहना करते नहीं थक रहे. घर के ऊपर से पेड़ की टहनियां और पत्ते निकले हुए दिखते हैं जिससे घर की शोभा और बढ़ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement