जैसे ही खुला नॉन-वेज स्टॉल, टूट पड़े मेहमान, शादी की दावत का वीडियो हुआ वायरल

शादियों का सीजन चल रहा है, और हर ओर धूम-धाम नजर आ रही है. बन-ठनकर शादी में पहुंचने वाले लोग अक्सर अपनी मस्ती और खाने के शौक से चर्चाओं में रहते हैं. लेकिन हाल ही में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खाने के स्टॉल्स पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.

Advertisement
जैसे ही खुला नॉन-वेज स्टॉल, टूट पड़े मेहमान( Image Credit-@swagsedoctorofficial) जैसे ही खुला नॉन-वेज स्टॉल, टूट पड़े मेहमान( Image Credit-@swagsedoctorofficial)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

शादियों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कभी दूल्हन की विदाई का दृश्य लोगों को भावुक कर देता है, तो कभी दूल्हे के नखरे हंसी का कारण बन जाते हैं. ऐसे वीडियो न केवल वायरल होते हैं बल्कि लोगों के दिलों में भी खास जगह बना लेते हैं. लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है. वायरल हो रहा यह वीडियो न तो दूल्हे के नखरों का है और न ही दुल्हन की विदाई का, बल्कि यह शादी में लगे वेज और नॉन-वेज स्टॉल्स का है, जहां एक तरफ नॉन वेज स्टॉल पर लोग टूट पड़े हैं, दूसरी और वेज स्टॉल का हाल कुछ और है.

Advertisement

शादियों का सीजन चल रहा है, और हर ओर धूम-धाम नजर आ रही है. बन-ठनकर शादी में पहुंचने वाले लोग अक्सर अपनी मस्ती और खाने के शौक से चर्चाओं में रहते हैं. लेकिन हाल ही में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खाने के स्टॉल्स पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.

ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @swagsedoctorofficial पर शेयर किया गया, जिसमें दिख रहा है कि शादी में आए मेहमानों की भीड़ का मुख्य आकर्षण जयमाल या पूजा स्थल नहीं, बल्कि नॉन-वेज स्टॉल है. लोगों ने नॉन-वेज स्टॉल पर इतनी भीड़ लगा दी कि वहां खाना लेने के लिए धक्का-मुक्की तक शुरू हो गई. मजेदार बात ये रही कि इसी शादी में वेज स्टॉल पर वेटर मक्खियां मारते नजर आए.

देखें वायरल वीडियो

नॉन-वेज के प्रति लोगों की दीवानगी

Advertisement

वीडियो में दिखाया गया है कि नॉन-वेज स्टॉल के सामने लंबी लाइन लगी हुई है, जहां लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते खाना लेने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर, वेज स्टॉल पर माहौल बिल्कुल शांत नजर आ रहा है. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस जगह और समय का है. लेकिन शादियों में खाने को लेकर ऐसे मजेदार वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. जहां रस्मों से ज्यादा भीड़ खाने के स्टॉल्स पर उमड़ती है, और लोग खाना पाने के लिए टूट पड़ते हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement