'बात- बात पर लेक्चर देते हैं Indian मर्द', भारत में रहने वाले अमेरिकी ने क्यों कहा ऐसा?

कुछ समय भारत में रहे अमेरिकी जॉन ने एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल है. इस वीडियो में वह भारत के मर्दों के बारे में अपनी राय रख रहे हैं. उन्होंने कहा- मैं कुछ समय इंडिया में रहा हूं. मुझे इस दौरान ये समझ आया है कि भारतीय मर्द अचानक और बड़ी आसानी से लेक्चर मोड में चले जाते हैं.

Advertisement
फोटो- instagram@johninindia फोटो- instagram@johninindia

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

कुछ समय के लिए भारत में रहे एक अमेरिकी नागरिक जॉन ने इंडिया के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कहा जो तेजी से वायरल हो गया. जॉन ने भारतीय मर्दों तो बारे में अपनी एक राय बताई जिससे सोशल मीडिया पर बहस ही छिड़ गई.

जॉन ने एक वीडियो शेयर किया और कहा- मैं कुछ समय इंडिया में रहा हूं. मुझे इस दौरान ये समझ आया है कि भारतीय मर्द अचानक और बड़ी आसानी से लेक्चर मोड में चले जाते हैं. उन्होंने आगे कहा- जैसे मान लीजिए कि मैंने किसी चीज के बारे में एक सेंटेंस कहा तो वह इसपर 30 मिनट का लेक्चर दे डालेंगे.

Advertisement

उन्होंने आगे यह भी कहा कि -'भारतीय मर्द उन मुद्दों पर भी अपने विचार रखते हैं जिनके बारे में उन्हें कुछ नहीं मालूम. मतलब, अगर मैं अमेरिकी कल्चर के बार में बताऊं जहां मैं पला बढ़ा हूं तो वे मुझे उसके बारे में भी लेक्चर देने लगेंगे.'

जॉन ने इंस्टाग्राम पर @johninindia नाम की आई़डी से ये वीडियो शेयर किया है. जॉन ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'क्या आप इस बात से सहमत हैं? कई बार जब मैं भारतीय पुरुषों से बात करने की कोशिश करता हूं तो यह 30 मिनट के लेक्चर में बदल जाता है!' इस पोस्ट को 19 अगस्त को शेयर किया गया था. पोस्ट होने के बाद से इस पर सात लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो को करीब 23 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं. कई लोगों ने इसपर कमेंट भी किए.

Advertisement

एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- 'इसे ज्ञान कहते हैं- द ग्रेट इंडियन ज्ञान'. एक अन्य ने कहा- 'बात तो काफी हद तक सही है लेकिन जनरलाइज नहीं किया जा सकता.' एक यूजर ने कहा- ये बात कहीं न कहीं सच तो है, खासकर यहां के बुजुर्ग लोग तो ऐसे ही हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement