आइसलैंड की बजट एयरलाइन वाउ (Wow) के सीईओ स्कूली मोगेनसेन ने बताया कि वह दिल्ली से उत्तरी अमेरिका के बीच बजट फ्लाइट शुरू करने वाले हैं. दावा किया गया है कि इस विमान के स्पेशल ऑफर के तहत आप सिर्फ 13,500 रुपये में नई दिल्ली से न्यूयॉर्क और अमेरिका के अन्य नॉर्थ राज्यों के लिए टिकट खरीद सकेंगे.
2012 में शुरू होने वाली वाउ (Wow) एयरलाइन आईसलैंड में अपनी प्रतिद्वंदी एयरलाइंस Icelandair को अगले साल तक पीछे छोड़ देने का दावा करती है. भारतीय मार्केट में धमाकेदार एंट्री कर (Wow) एयरलाइन इस बात को सच साबित कर सकती है. (getty images)
रॉयटर्स के मुताबिक कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि वाउ एयरलाइन नई दिल्ली से अमेरिका के न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन और शिकागो जाने वालों को कम से कम 199 डॉलर (तकरीबन 13,500 रुपये) में टिकट देगी. इस सफर के दौरान आइसलैंड की राजधानी रेक्जाविक में एक स्टॉप होगा. मोगेनसेन ने कहा था कि हम इतनी लंबी दूरी के सफर के लिए सस्ता टिकट मुहैया करने वाली पहली एयरलाइन हैं. यह एक मौका है कि हम गेम बदलकर रख दें. (getty images)
एयरलाइन ने कहा है कि उसके हवाई टिकटों की कीमत सीटिंग अरेंजमेंट के हिसाब से तय होंगे. इसके तहत एक श्रेणी होगी बेसिक. इसमें सिर्फ किराया शामिल होगा. हालांकि सीट, बैगेज और खाने का जो भी चार्ज होगा, वो अलग से देना होगा. (getty images)
सूत्रों के अनुसार सभी की निगाहें इसके दिसंबर 2018 में होने वाली लॉन्चिंग पर टिक गई है. ऐसे में इंडिया टुडे-आजतक ने एक केस स्टडी कर जाना कि क्या सच में अमेरिका के लिए इतने सस्ते में टिकट मौजूद है या नहीं? (getty images)
हम WoW air की वेबसाइट पर गए और लॉस एजिंलिस की टिकट बुक करने की कोशिश की. इसके बाद हमें ये दिखा. रवानगी की तारीख: 7 दिसंबर (इस दिन से ही टिकट मौजूद थे). टिकट का दाम: WoW Basic: 309 यूएस डॉलर यानी 20,921 रुपये. यह सबसे कम किराया था. इसमें वाया Reykjavik यात्रा का समय 24 घंटे, 5 मिनट दर्शाया गया.
इस टिकट में क्या क्या सुविधा के बारे में जानकारी ली गई तो ये बातें सामने आई. WoW Basic में टिकट के अलावा 10 किलो तक के वजन के पर्सनल आइटम ले जाने की इजाजत दी गई है. हालांकि बैग का साइज हैंडल और विह्ल सहित 17x13x10 इंच पार न करे. यानी आप लैपटॉप बैग या लेडिज पर्स ले जा सकेंगे. इसके अलावा अन्य चीजों के लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा. यहां यह बताने की जरूरत नहीं है कि अमेरिका जाते हुए आपको इससे ज्यादा सामान ले जाने की जरूरत होगी. (getty images)
लॉस एंजेलिस के लिए हमने दूसरी सबसे कम कीमत की फ्लाइट चेक की तो वह चाइना ईस्टर्न फ्लाइट के तौर पर सामने आई. 7 दिसंबर को वाया शंघाई इस यात्रा की कीमत लगभग 38,875 रुपये पड़ रही थी. यह यात्रा 25 घंटे और 55 मिनट की रहने वाली थी.
वहीं CHINA EASTERN के पैकेज में टिकट के अलावा इकनॉमी टिकट पर 7 किलो तक के कैबिन बैगेज ले जाने की इजाजत थी. वहीं चेक इन बैगेज में 30 किलो तक के सामान ले जाने की इजाजत मिली. साथ में यात्रा के दौरान खाना शामिल था.
ऐसे में हमने CHINA EASTERN के इकनॉमी पैकेज की सुविधाओं के साथ WoW Basic की तुलना की और ये पाया....(getty images)
WoW Basic के तहत 4 तरह से कैबिन बैगेज जोड़ने की फैसेलिटिज दी गई है और उनके अलग अलग दाम है. कैबिन बैग का साइज 22 x 18 x 10 इंच और वजह सीमा 11 किलो थी. ऐसे में ऑनलाइन टिकट बुक कराते समय कैबिन बैग के लिए USD 49.99 / Rs 3386 रुपये अदा करने थे. टिकट बुक कराने के बाद ऑनलाइन कैबिन बैगेज जोड़ने पर USD 59.99 / Rs 4063 और चेक इन डेस्क पर कैबिन बैगेज की फीस अदा करने पर USD 69.99 / Rs 4741 और इन गेट पर कैबिन बैगेज एड करने पर USD 99.99 / Rs 6773 रुपये देने का नियम लिखा हुआ था.
वहींWoW Basic में चेक इन बैगेज की बात करें तो यहां 20 किलो तक बैग ले जाने की इजाजत दी गई. वहीं बैग का साइज लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई जोड़कर किसी भी तरह 158 सेमी को पार नहीं करने का नियम भी रखा गया था. WoW Basic में चेक इन बैगेज के पैसे नॉन रिफंडेबल थे. वेबसाइट के मुताबिक ऑनलाइन टिकट बुक कराते समय चेक बैग के लिए USD 69.99 / Rs 4741 रुपये अदा करने थे. टिकट बुक कराने के बाद ऑनलाइन चेक इन बैगेज जोड़ने पर USD 79.99 / Rs 5418 और चेक इन डेस्क पर चेक इन बैगेज की फीस अदा करने पर USD 89.99 / Rs 6095 और इन गेट पर चेक इन बैगेज एड करने पर USD 99.99 / Rs 6773 रुपये देने का नियम लिखा हुआ था.(getty images)
ऐसे में WoW Basic सबसे सस्ते रूप में टिकट लेते समय ही ऑनलाइन से कैबिन बैगेज और 60 किलो वजन की चेक इन बैग ऐड करने पर हमें लगभग 38,530 रुपये चुकाने पड़ते. इसमें कैबिन बैग के लिए 3386 रुपये और 60 किलो वजन की चेक इन बैगेज ऐड करने पर ( 4741 x 3) 14,223 रुपये शामिल है. ऐसे में CHINA EASTERN की बैगेज सुविधा के साथ WoW Basic पैकेज की कुल कीमत 20,921 + Rs 3386 + Rs 14,223= Rs 38,530 आ रही थी. (getty images)
अभी रुक जाइए, इसमें अभी खाने का बिल शामिल होना बाकी है. WoW एयर में दो तरह के मील ऑफर मौजूद थे. सुपर स्क्रैम्बल्ड अंडे (USD 12.99 / Rs 880) और Pizza Margherita(USD 9.49 / Rs 643). ऐसे में मान लीजिए आपके दिल्ली से Reykjavik के लिए सुपर स्क्रैम्बल्ड अंडे और Reykjavik से लॉस एंजेलिस के लिए पिज्जा मॉर्गरीटा के लिए ऑर्डर किया तो आपको फ्लाइट की कुल कीमत चुकानी होगी, वह होगी लगभग 38,530 + 880 + 643 = 40,053 रुपये.(getty images)
ऐसे में दोनों सस्ते पैकेज की तुलना करें तो आप सच में "Wow!" कह उठेंगे. क्योंकि Wow air सस्ता का वादा उतना भी सस्ता नहीं है. 7 दिसंबर को CHINA EASTERN की सबसे सस्ते फ्लाइट की तुलना में इसका किराया 1178 रुपये ज्यादा रहा. आपको बता दें कि अभी पानी की बोतल की कीमत नहीं जुड़ी है.....(getty images)