Advertisement

ट्रेंडिंग

एक, दो, नहीं महिला ने 6 बच्चों को दिया जन्म, घरवाले भी हैरान

aajtak.in
  • 29 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • 1/5

आपने अक्सर किसी महिला को जुड़वां बच्चे होने की बात सुनी होगी लेकिन क्या कभी ये सुना है कि एक महिला ने एक ही समय में एक, दो, तीन नहीं बल्कि 6 बच्चों को जन्म दिया? ये घटना मध्य प्रदेश की है जहां महिला ने अस्पताल में एक समय में 6 बच्चों को जन्म दिया है.

  • 2/5

दरअसल मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के सरकारी अस्पताल में गर्भवती मूर्ति बाई डिलीवरी के लिए पहुंचीं. डॉक्टर उस वक्त चौंक गए जब उन्होंने महिला के गर्भ में एक साथ 6 बच्चे देखे. महिला ने डॉक्टरों की कोशिश के बाद 6 बच्चों को जन्म दिया.

  • 3/5

हालांकि जिन 6 बच्चों का जन्म हुआ उन सभी का वजन सामान्य से बेहद कम था और दो बच्चों ने इस दुनिया में आने के फौरन बाद दम तोड़ दिया.

वहीं एसएनसीयू में भर्ती 4 नवजात बच्चों में से 3 बच्चों ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अब 6 में से सिर्फ एक शिशु ही जीवित है. डॉक्टर उन पर नजर रखे हुए हैं.

Advertisement
  • 4/5

महिला के बारी-बारी से 6 बच्चों को जन्म देने पर डॉक्टर के साथ ही अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी हैरान हो गए और उन्होंने इसे सबसे दुर्लभ केस बताया. बता दें कि अस्पताल प्रशासन ने जैसे ही प्रसूता के परिजनों को 6 बच्चों के जन्म होने जानकारी दी तो वे लोग इस बात से इनकार करने लगे और अपनी दलील देने लगे.

  • 5/5

अस्पताल में एक साथ 6 बच्चों के जन्म की खबर पूरे जिले में आग की तरह फैल गई. फिलहाल डॉक्टर 4 जीवित बच्चों का उपचार कर रहे हैं ताकि उनके जीवन को बचाया जा सके.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement