सुहागरात पर एक पति की अजीबोगरीब करतूत का मामला सामने आया है. मामला मेरठ का है, जहां एक पति ने ब्लैकमेल करने के लिए पत्नी की ही अश्लील फोटो खींच ली. एक हिन्दी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की 2 महीने पहले शादी हुई थी. पति और ससुरालवाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे. ऐसे में पति ने अजीब हरकत की. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
पति ने खिड़की में मोबाइल छिपाकर पत्नी की अश्लील फोटो खींच ली. इसके बाद उसे घर से बाहर निकालने का प्लान बनाया. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
पति ने सुहागरात की अगली सुबह महिला को और अधिक दहेज लेकर आने को कहा. पति ने यह भी धमकी दी कि अगर वह पुलिस के पास गई तो वह अश्लील फोटो जारी कर देगा. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
लड़की ने पिता को बात बताई. वह भी हैरानी में पड़ गए. फिलहाल महिला मायके में रह रही है. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
महिला ने डेढ़ महीने तक ससुरालवालों का इंतजार भी किया. लेकिन कोई जवाब नहीं आया तो वह परिवार परामर्श केंद्र गई. इसके बाद पति ने फेसबुक पर फोटो पोस्ट कर दी. गालियां भी पोस्ट की. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने इसके बाद एसपी क्राइम से शिकायत की. उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो: Getty Images)