Advertisement

ट्रेंडिंग

क्यों इस भारतीय मूल के डॉक्टर को चाहती हैं दुनिया की टॉप कंपनियां?

आदित्य बिड़वई
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST
  • 1/6

भारतीय मूल के डॉक्टर अतुल गावंडे इन दिनों दुनिया भर में सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं. इसके पीछे वजह है दुनिया की दिग्गज कंपनियां बर्कशायर हैथवे, अमेजन और जे पी मॉर्गन. इन सभी कंपनियों ने अपने जॉइंट हेल्थकेयर कंपनी के लिए अतुल गावंडे को सीईओ के रूप में चुना है.

  • 2/6

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉइंट हेल्थकेयर कंपनी की शुरुआत जनवरी में की गई थी, लेकिन इसके सीईओ पद के लिए कई बड़े चेहरों की जगह मेडिकल प्रोफेसर डॉ. अतुल गावंडे को चुना गया.

  • 3/6

बताया जाता है कि अतुल गावंडे अमेरिकन मेडिकल इंडस्ट्री की आलोचना करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी किताब "Being Mortal: Medicine and What Matters in the End" में भी अमेरिका की स्वास्थ्य सेवाओं में होने वाले खर्चे और उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे.

Advertisement
  • 4/6

इस बारे में वॉरेन बफेट ने कहा कि सभी कंपनियां यह महसूस करती है की कर्मचारियों का सबसे ज्यादा खर्च स्वास्थ्य सुविधाओं पर होता है.

  • 5/6

हेल्थ केयर अमेरिकी बिजनेस कंपनियों पर एक 'टेप वॉर्म' की तरह है, जो कंपनियों का पैसा तो खर्च करवाता तो है ही साथ ही तरक्की में भी बाधक बनता है.

  • 6/6

वॉरेन बफेट ने आगे कहा कि, " जॉइंट हेल्थकेयर कंपनी के जरिये हम सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं कर्मचारियों को देंगे. इसके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हमारे लिए डॉ. अतुल गावंडे हैं. बता दें कि हेल्थकेयर कंपनी का वेंचर बॉस्टन में होगा और यह नॉन प्रॉफिट आधार पर काम करेगा. इसके सीईओ अतुल गावंडे फिलहाल ब्रिघम एंड वुमंस हॉस्पिटल में प्रैक्टिसनर हैं और हावर्ड मेडिकल स्कूल में प्रोफेसर हैं. उनका जन्म ब्रूकलिन में एक महाराष्ट्रियन परिवार में हुआ था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement