बीते लोकसभा चुनाव में अंतिम चरण की वोटिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे थे और गुफा के अंदर साधना की थी. अब वो गुफा श्रद्धालुओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुकी है. पीएम मोदी की साधना की वो तस्वीरें सोशल मीडिया पर उस वक्त खूब वायरल हुईं थी.
केदारनाथ धाम के जिस गुफा में पीएम मोदी ने साधना की थी अब वो पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन चुका है.
भगवान केदारनाथ के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु अब विशेष तौर उस उस गुफा में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और उसके लिए बुकिंग करा रहे हैं.
श्रद्धालु 1500 रुपये देकर गुफा में 24 घंटे की साधना के लिए बुकिंग करा रहे हैं और डिमांड इस कदर है कि अगले 10 दिनों के लिए बुकिंग फुल हो गई है. गुफा की बुकिंग के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग की तरफ से ऑनलाइन सुविधा भी दी गई है. 1500 रुपये चुकाकर कोई श्रद्धालु उसे 24 घंटे के लिए बुक करा सकता है.
लोगों में गुफा के बढ़ते क्रेज को लेकर गढ़वाल विकास निगम के महाप्रबंधक बीएल राणा ने कहा, लोगों की प्रतिक्रिया शानदार है. अभी तक करीब 20 लोग इस गुफा में रुक चुके हैं और बड़े पैमाने पर पूरे देश से इसके लिए बुकिंग हो रही है. लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं और ऑनलाइन बुकिंग का सहारा ले रहे हैं.'
अधिकारी ने बताया कि गुफा की लोकप्रियता और डिमांड इतनी बढ़ गई है कि अब दूसरी गुफा बनानी पड़ रही है. उन्होंने कहा चूंकि यह कृत्रिम नहीं बल्कि असली गुफा होगी इसलिए इसे बनाने में समय लग रहा है. गुफा में जाने वाले श्रद्धालुओं का पहले मेडिकल टेस्ट किया जाता और एक बार में गुफा में एक ही आदमी जा सकता है.