Advertisement

ट्रेंडिंग

अनूठी शादी, बारातियों को दिया हेल्मेट तो वापस कर दिया पूरा दहेज

aajtak.in
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • 1/6

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक ऐसी शादी हुई जिसमें बड़ा ही दिलचस्प वाकया देखने को मिला. इस शादी में दुल्‍हन पक्ष के लोगों ने बारातियों को हेलमेट वितरित किए तो वर पक्ष ने तिलक में मिले 5 लाख 51 हजार रूपये लौटा दिए.

  • 2/6

दरअसल, भीलवाड़ा में बुधवार को शादी में पहुंचे करीब 351 बारातियों को अनोखा स्वागत हुआ. दुल्‍हन के मामा व जिला परिवहन अधिकारी विरेन्‍द्र सिंह ने बताया कि हमने बारातियों को सड़क सुरक्षा के तहत हेल्मेट वितरित किए.

  • 3/6

इसके बाद जब उन्हें हेल्मेट वितरित किया गया तो वर पक्ष की तरफ से केवल सवा रूपये और एक नारियल लेकर शादी की. इतना ही नहीं वर पक्ष ने दहेज भी वापस कर दिया.

Advertisement
  • 4/6

हेल्मेट वितरित होने के साथ ही वर पक्ष ने दहेज में मिले 5 लाख 51 हजार रूपये वधू पक्ष को लौटा दिए. दूल्हे के पिता महेंद्र सिंह व चाचा सुरेन्‍द्र सिंह ने कहा कि हमें बेटी चाहिए, दहेज नहीं चाहिए. और इसी कारण हमने तिलक में दिये रूपयों को लौटा दिया है.

  • 5/6

बारात में आए लोग इन दोनों अनूठी पहल का स्वागत कर रहे हैं. बारात में आए दूल्हे के मित्र शंकर लाल गुर्जर ने कहा कि यह अनूठी पहल है और मैं भी लोगों को इसके प्रति जागरूक करूंगा.

  • 6/6

(Report & Photos: Divir Tiwari, Bhilwara)

Advertisement
Advertisement
Advertisement