आंखों पर काला चश्मा और गले में नोटों की माला...घोड़े पर दूल्हे की तरह सजी-धजी बैठी दो दुल्हन...कुछ ऐसा ही नजारा था हरियाणा के भिवानी शहर में जहां घोड़े पर बैठकर दो बहनों की शादी से पहले निकासी निकल रही थी.
हरियाणा के भिवानी में बुधवार को कंचन व मोनिका ने अपनी शादी में घोड़ी पर बनवारा (निकासी) निकालकर एक नई पहल की. इन दोनों बहनों की शादी गुरुवार को होने वाली है.
हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी से दो-तीन पहले लड़की की निकासी निकाली जाती है. दहेज प्रथा व कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को छोड़कर 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश देते हुए दोनों बेटियों ने घोड़े पर बैठकर बान (निकासी) निकाला. इस निकासी में दुल्हन समेत परिवार के लोग शहर में डीजे के गानों पर थिरकते नजर आए.
बता दें कि अक्सर इस तरह से बनवारा या निकासी लड़कों की शादी में निकाला जाता है. ऐसा पहली बार हुआ कि जब किसी दुल्हन ने घोड़े पर अपना बनवारा निकाला है. इस तरह की शादी में पूरे शहर के लोग शामिल हुए.
मोनिका व कंचन ने बताया कि हमारा बनवारा निकाल रहे हैं. हमें बेहद खुशी हो रही है. कल हम दोनों की शादी है. हमारे परिवार ने शुरू से ही हमें लड़को की तरह रखा है. किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं था. लड़कियां भी लड़कों से पीछे नहीं है.
वहीं, दुल्हन की भाभी व अन्य लोगों ने बताया कि हमारा परिवार सबसे अलग विचारधारा वाला परिवार है. लड़कों व लड़कियों में किसी में भी भेदभाव नहीं किया जाता है. दुल्हन ने घोड़े पर अपना बनवारा निकाला है.