बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने साल 2010 में बॉलीवुड में सलमान खान के अपोजिट फिल्म 'वीर' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. जरीन खान जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही ग्लैमरस भी हैं लेकिन जब वो स्कूल में पढ़ती थीं तब वो अभी से बिलकुल अलग लगती थीं.
जरीन खान ने बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए काफी मेहनत की है. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वो काफी मोटी हुआ करती थीं.
उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए काफी वर्कआउट और मेहनत की. पिछले साल
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसे देखकर सब हैरान रह
गए थे.
दरअसल जरीन ने जो तस्वीर शेयर की थी वो उनके स्कूल की थी. इसमें 2 तस्वीरें थी जिनमें जरीन को पहचानना थोड़ा मुश्किल था.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए जरीन ने बताया था कि ये तस्वीरें उस समय की हैं जब वो स्कूल में पढ़ती थीं. पहली तस्वीर (सफेद सूट) तब की थी जब वो 9वीं क्लास में पढ़ती थीं जबकि दूसरी तस्वीर उस समय की थी जब उन्होंने 12 क्लास के एग्जाम दिए थे.
अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जरीन ने लिखा कि इन पुरानी तस्वीरों को देखकर मैं परेशान नहीं होती क्योंकि यह मेरी जिंदगी है और मेरी बॉडी है और यह तय करने का हक केवल मुझे है कि मैं इसके साथ क्या करूंगी. एक बार मैंने तय किया कि मुझे देखना चाहिए कि थोड़ा वजन कम करने पर कैसा महसूस होता है और मैंने वजन घटाना शुरू किया. यह आसान नहीं था लेकिन जब मैं शीशे में खुद में होते हुए बदलाव को देखती थी तो वो मुझे और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करता था.
फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले जरीन खान ने काफी वजन कम कर लिया था. अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म 'वीर' में उन्होंने राजकुमारी यशोधरा का रोल निभाया था. इस फिल्म के लिए उन्हें अपना 8 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था.
उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन उन्हें अपने काम के लिए सराहा गया तो साथ ही उनकी आलोचना भी हुई.
इतना ही नहीं उनकी तुलना अभिनेत्री कटरीना कैफ से भी हुई. कहा गया कि वो कटरीना की तरह दिखती हैं.
इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं. साल 2011 में उन्होंने अनीस बजमी की फिल्म 'रेडी' में आइटम सॉन्ग 'कैरेक्टर ढीला' किया था.
इसके बाद जरीन ने 'हाउसफुल 2' और 'हेट स्टोर 3' जैसी फिल्मों में काम किया.
अब जल्द ही जरीन 'अक्सर 2' में नजर आएंगी. फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है.