Advertisement

ट्रेंडिंग

फारूक अब्दुल्ला की बेटी हैं सचिन पायलट की पत्नी, घरवालों के खिलाफ की थी शादी

aajtak.in
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • 1/13

कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन मनाया है. उनका जन्म 7 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांग्रेस नेता राजेश पायलट के घर हुआ था.

  • 2/13

सचिन ने नई दिल्ली के एयर फोर्स बाल भारती स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की और गाजियाबाद के आई.एम.टी से मार्केटिंग में डिप्लोमा हासिल किया. आगे की पढ़ाई करने के लिए सचिन अमेरिका चले गए और उन्होंने वहां की पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की.

  • 3/13

सचिन ने जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्लाह से शादी की है, लेकिन दोनों की शादी आसान नहीं रही. सचिन जहां हिंदू परिवार से आते हैं वहीं सारा मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इसके साथ ही दोनों राजनीतिक घरानों से आते हैं. (उमर अब्दुल्ला के साथ सारा)

Advertisement
  • 4/13

दोनों की मुलाकात उस समय हुई थी जब वो विदेश में पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान दोनों एक दूसरे को चाहने लगे और कई साल तक डेट किया. बाद में सचिन भारत वापस आ गए लेकिन सारा विदेश में ही थीं. दोनों एक- दूसरे से ई-मेल और फोन के जरिए बात करते थे.

  • 5/13

दोनों ने कई सालों तक एक- दूसरे को डेट किया और अपने परिवार को अपने प्यार के बारे में बताया.

  • 6/13

सचिन और सारा भले ही राजनीतिक घरानों से ताल्लुक रखते हैं लेकिन इनके मजहब प्यार के बीच दीवार बनकर खड़े हो गए.

Advertisement
  • 7/13

सचिन के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं हुए, साथ ही सारा के परिवार में यह और भी मुश्किल भरा रहा. खबरों की मानें तो फारूक अब्दुल्ला ने तो सारा को इस बारे में बात करने से भी मना कर दिया था.

  • 8/13

सारा जानती थीं कि वो अपने पिता को मना लेंगी, क्योंकि उनके पिता उनसे बहुत प्यार करते थे और वो जो भी मांगती थीं उन्हें देते थे.

  • 9/13

बताया जाता है कि सारा कई दिनों तक रोती रहीं लेकिन उनके पिता नहीं माने. कहा जाता है कि सारा के माता- पिता सचिन को पहले से जानते थे और उन्हें पसंद भी करते थे लेकिन राजनीतिक कारणों से अपनी बेटी की शादी उनसे नहीं करना चाहते थे.

Advertisement
  • 10/13

सारा ने कई महीनों तक इंतजार किया और अपने परिवारवालों को अपनी शादी के लिए राजी करने की बहुत कोशिश की, लेकिन चीजे उनकी मोहब्बत के पक्ष में नहीं हो रही थीं.

  • 11/13

बाद में दोनों ने किसी की परवाह किए बिना जनवरी 2004 में शादी कर ली. खबरों की मानें तो अब्दुल्ला परिवार दोनों की शादी में शामिल नहीं हुआ और कई सालों तक सचिन को दामाद के रूप में स्वीकार नहीं किया था.

  • 12/13

सचिन के परिवार ने सारा का बहुत साथ दिया. समय के साथ अब्दुल्लाह परिवार ने भी दोनों के रिश्ते को अपना लिया.

  • 13/13

सचिन और सारा दो बेटों आरान और विहान के पेरेंट्स हैं. (Pictures: Facebook/Abdullah.Sara.Pilot और Instagram/sachinpilot_official)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement