बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे सोशल मीडिया के जरिए कई मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. हम आपको बता रहे हैं रेणुका की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे.
अभिनेत्री रेणुका शहाणे का जन्म 25 मार्च 1965 को महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज से आर्ट्स (साइकोलॉजी मेजर) की पढ़ाई की और फिर मुंबई यूनिवर्सिटी से क्लीनिकल साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रैजुएशन की.
रेणुका ने 25 मई 2001 को बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा से शादी की थी. खबरों के मुताबिक दोनों की मुलाकात डायरेक्टर हंसल मेहता की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों को सिंगर राजेशवरी सचदेव ने मिलवाया था. उस समय तक आशुतोष तो रेणुका के काम के बारे में जानते थे लेकिन रेणुका उनसे अनजान थीं.
एक वेबसाइट से बात करते हुए आशुतोष ने बताया कि उन्होंने रेणुका से कहा कि 'हम आपके बड़े प्रशंसक हैं'. यह सुनकर रेणुका काफी खुश हुईं, लेकिन इसके बाद कई महीनों तक दोनों की मुलाकात नहीं हुई.
इस वेबसाइट के मुताबिक, डायरेक्टर रवि राय ने दिवाली पार्टी आयोजित की जहां आशुतोष नहीं पहुंच सके. इसके अगले दिन आशुतोष ने वॉयस मेल के जरिए रेणुका को दिवाली की शुभकामनाएं दीं, यह 17 अक्टूबर का दिन था. इसके बाद 19 अक्टूबर को उन्होंने फिर से रेणुका को फोन किया और इसके बाद 20 अक्टूबर 1998 को फिर से उन्होंने रेणुका को फोन किया.
रेणुका ने बताया कि थोड़ा अजीब लगा लेकिन मैंने उन्हें फोन किया और हम दोनों ने लगभग 1 घंटे तक फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि वो दिन बहुत अच्छे थे, हम दोनों अपने बिजी शेड्यूल के चलते केवल फोन पर ही बात कर पाते थे और आखिरकार लगभग 3 महीने फोन पर बात करने के बाद 31 दिसंबर 1998 को हम दोनों मिले.
रेणुका पहले से शादीशुदा थीं लेकिन बहुत कम समय में ही उनकी शादी टूट गई थी जिसके चलते रेणुका कुछ संदेह में थीं लेकिन आशुतोष को दोनों के रिश्ते को लेकर किसी तरह का कोई संदेह नहीं था.
रेणुका की मां उनकी शादी को लेकर थोड़ी परेशान थीं इसलिए नहीं क्योंकि यह उनकी दूसरी शादी थी बल्कि इसलिए कि आशुतोष मध्य प्रदेश के एक छोटे गांव से आते हैं और उनके परिवार में 12 लोग हैं.
इसके लगभग 2.5 साल के बाद दोनों ने आशुतोष के गांव दमोह में शादी कर ली.
दोनों के 2 बेटे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं.
बता दें कि उम्र में रेणुका आशुतोष से लगभग 2.5 साल बड़ी हैं.
रेणुका की उम्र 52 साल है जबकि आशुतोण 49 साल के हैं. (Pictures: Instagram/renukash710 और Facebook/RenukaShahane)