Advertisement

ट्रेंडिंग

करण ने कहा था मेरे और काजोल के बीच नहीं रहा कोई रिश्ता, अब पोस्ट की ये तस्वीर

aajtak.in
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • 1/12

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो शाहरुख खान और काजोल के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ करण ने कैप्शन लिखा 'लाइफटाइम बॉन्ड्स'. इससे यह साफ हो गया है कि दोनों के रिश्तों के बीच जो कड़वाहट पैदा हुई थी वो अब खत्म हो गई है.

  • 2/12

इसी महीने यह खबर आई थी कि दोनों ने अपनी आपसी कड़वाहट को दूर करके के एक-दूसरे से एकबार फिर से हाथ मिला लिया है.

  • 3/12

काजोल ने हाल ही में अपना 43वां जन्मदिन मनाया है और इस मौके पर उन्होंने करण को अपनी पार्टी में इंवाइट किया था और करण उनकी पार्टी में शामिल भी हुए थे. बताया गया कि दोनों ने गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले भी लगाया.

Advertisement
  • 4/12

बता दें कि इसी साल लॉन्च हुई करण जौहर की ऑटोबॉयोग्राफी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' में करण ने बताया था कि उनके और काजोल के बीच अब कोई रिश्ता नहीं रहा. हम दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे मुझे बहुत ज्यादा दुख हुआ.

  • 5/12

करण ने बताया कि काजोल और उनके बीच कभी कोई परेशानी नहीं थी. परेशानी थी तो करण और काजोल के पति यानी अभिनेता अजय देवगन के बीच.

  • 6/12

उन्होंने किताब में जिक्र किया कि दोनों के बीच दोस्ती उस समय खत्म हुई जब करण जौहर की फिल्म 'ऐ- दिल है मुश्किल' और आजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' रिलीज होने वाली थी. बता दें कि कमाल आर. खान ने दावा किया था कि सोशल मीडिया पर अजय की फिल्म 'शिवाय' के बारे में गलत लिखने के लिए धर्मा प्रोडक्शंस ने उसे पैसे दिए थे.

Advertisement
  • 7/12

करण ने बताया था कि फिल्म 'ऐ- दिल है मुश्किल' के रिलीज होने के बाद मुझ पर बहुत तरह के इल्जाम लगाए गए. कहा गया कि मैंने काजोल के पति की फिल्म को खराब बताने के लिए किसी को रिश्वत दी है.

  • 8/12

इस पर काजोल ने भी ट्वीट किया जिसके बाद करण को लगा कि अब उनकी तरफ से ये दोस्ती खत्म हो गई है और अब वो (काजोल) मेरी जिंदगी में वापिस नहीं आ सकतीं.

  • 9/12

बता दें कि कमाल आर. खान के ट्वीट के जुवाब में काजोल ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें इस बात से हैरानी हुई है.

Advertisement
  • 10/12

फिल्म इंडस्ट्री में काजोल के खास दोस्तों के नाम में करण जौहर का नाम सबसे पहले आता है. सब यह बात जानते हैं कि करण जौहर और काजोल के बीच बहुत गहरी दोस्ती हुआ करती थी.

  • 11/12

इतना ही नहीं करण काजोल को अपना लकी चार्म भी मानते थे. करण की सभी फिल्मों में काजोल होती थीं, भले ही उनका छोटा सा रोल ही क्यों न हो.

  • 12/12

अब करण ने यह तस्वीर पोस्ट कर साबित कर दिया है कि उनके बीच दोस्ती आज भी बरकरार है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement