Advertisement

ट्रेंडिंग

सांप ने निगल लिया बड़ा तौलिया तो डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान

aajtak.in
  • 29 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • 1/7

जब सांप का नाम सुनते हैं तो लोगों की रुह कांप जाती है. वे आसानी से किसी को भी अपना शिकार बना लेते हैं. बड़े सांप किसी भी जानवर को निगलने की क्षमता भी रखते हैं. लेकिन एक सांप ने कुछ ऐसा निगल लिया कि उसकी जिंदगी पर बन आई.

  • 2/7

आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप पशु-पक्षी को नहीं, बल्कि एक बड़ा तौलिया निगल गया.

  • 3/7

इसके बाद डॉक्टरों ने बड़ी मशक्कत कर उस तौलिए को उसके पेट से बाहर निकाला. सांप के मुंह से तौलिया निकालने का वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
  • 4/7

बताया जा रहा है सांप का ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है. जहां कुछ लोगों को एक सांप समंदर के किनारे मिला. वह देखने से काफी भारी भरकम लग रहा था. लोगों ने कहा कि वह सांप न तो चल पा रहा था और न ही हिला पा रहा था.

  • 5/7

जब लोगों ने उसे देखा तो वे समझ गए कि जरूर सांप ने कोई भारी चीज निगल ली है, जिसके बाद लोग सांप को एनिमल हॉस्पिटल ले गए.  डॉक्टरों ने जब उसका परीक्षण किया तो वो भी हैरान हो गए.

  • 6/7

डॉक्टरों ने जब गहराई से सांप की जांच की तो पता चला कि उसने एक तौलिया निगल लिया है. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके पेट में फंसे तौलिए को एक उपकरण के जरिए बाहर निकाला.

Advertisement
  • 7/7

जानकारी के मुताबिक तौलिया निकालने के बाद अब सांप पूरी तरह स्वस्थ है. सांप की उम्र 18 साल बताई जा रही है. उसे फिलहाल वापस समंदर के किनारे छोड़ दिया गया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement