Advertisement

ट्रेंडिंग

गेस्‍ट हाउस में रेव पार्टी, आपत्‍त‍िजनक हालत में मिले 150 स्‍टूडेंट्स

अंकुर कुमार
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • 1/14

पंजाब और दिल्‍ली के बाद हरियाणा में रेव पार्टी का चलन बढ़ रहा है. एजुकेशन हब सोनीपत में भी नशा अपने पैर पसार रहा है.  (प्रतीकात्‍मक फोटो: GETTY)

  • 2/14

एक रेड में 150 से अध‍िक स्‍टूडेंट रेव पार्टी करते हुए पाए गए. (प्रतीकात्‍मक फोटो: GETTY)

  • 3/14

गुरुवार देर रात लगभग 1 बजे के आस पास मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर राई के अंजनी गेस्ट हाउस पर छापे मारी की. (प्रतीकात्‍मक फोटो: GETTY)

Advertisement
  • 4/14

पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (प्रतीकात्‍मक फोटो: GETTY)

  • 5/14

इस छापे में 89 बोतल बीयर, 23 बोटल बाकी शराब और नशे की गोलियां मिली.

  • 6/14

रेव पार्टी में चौथी मंजिल पर 150 के लगभग छात्र और छात्राएं नशे की हालत में मिले. (प्रतीकात्‍मक फोटो: GETTY)

Advertisement
  • 7/14

सोनीपत और आसपास के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं गेस्ट हाउस की चौथी मंजिल पर रेव पार्टी कर रहे थे.  (प्रतीकात्‍मक फोटो: GETTY)

  • 8/14

मीडिया रि‍पोर्ट के अनुसार छापे के दौरान कई छात्र बिल्‍कुल होश में नहीं थे. (प्रतीकात्‍मक फोटो: GETTY)

  • 9/14

मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते ने गेस्ट हाउस से नशीली दवाएं भी बरामद की हैं. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता इस मामले की जांच कर रहा है. (प्रतीकात्‍मक फोटो: GETTY)

Advertisement
  • 10/14

इसमें 7-8 विदेशी छात्र-छात्राएं भी शामिल थे.  (प्रतीकात्‍मक फोटो: GETTY)

  • 11/14

मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते ने गेस्ट हाउस से नशीली दवाएं भी बरामद की हैं. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता इस मामले की जांच कर रहा है. (प्रतीकात्‍मक फोटो: GETTY)

  • 12/14

अभी तक ये साफ नहीं है कि कितने छात्र छात्राओं ने नशा किया हुआ था, सभी का मेडिकल चेकअप करवाया गया है. रिपोर्ट के बाद आरोप‍ियों के ख‍िलाफ कार्रवाई होगी.  (प्रतीकात्‍मक फोटो: GETTY)

  • 13/14

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचना मिल रही थी कि सोनीपत के एक गेस्ट हाउस में रेव पार्टी होती रहती है. इसके बाद उन्‍होंने छापा मारा. कई स्‍टूडेंट को हिरासत में लिया.  (प्रतीकात्‍मक फोटो: GETTY)

  • 14/14

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि छापे में अवैध रूप से चलाए जा रहे बार का खुलासा हुआ है.

Advertisement
Advertisement