Advertisement

ट्रेंडिंग

जिस सोनभद्र में मिला था सोने का 'खजाना', वहां 2 इंजीनियरों को किया नजरबंद

aajtak.in
  • 29 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • 1/6

बीते दिनों 3 हजार टन से भी ज्यादा सोने का कथित तौर पर भंडार मिलने की खबर के बाद उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला देश-दुनिया में सुर्खिया में था. अब इसी सोनभद्र में चीन के सबसे जानलेवा वायरस कोरोना की आशंका के बाद दो इंजीनियरों को नजरबंद कर दिया गया है.

  • 2/6

सोनभद्र की ओबरा विद्युत परियोजना की दुसान पावर कंपनी ने कोरोना वायरस के भय से हाल ही में वापस आए अपने दो दक्षिण कोरियाई इंजीनियरों को 15 दिनों के लिए उनके घरों में नजरबंद कर दिया है.

  • 3/6

ओबरा में चल रही दुसान पावर कंपनी की 1320 मेगावाट विद्युत परियोजना के साइट इंचार्ज बी.सी. किम ने कहा, "25-26 फरवरी को दक्षिण कोरिया से उनके दो इंजीनियर डॉन किम (53) और डीएम किम (32) ओबरा लौटे हैं, जिन्हें 15 दिन तक अपने आवास में ही रहकर कंपनी का काम निपटाने के निर्देश दिए गए हैं."

Advertisement
  • 4/6

हालांकि, उन्होंने कहा, "दिल्ली और वाराणसी एयरपोर्ट में की गई जांच में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए, फिर भी बचाव के तौर पर उन्हें उनके आवास क्रमश: बी-13 और सी-4 से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है."

  • 5/6

दुसान कंपनी के एचआर मैनेजर लालबाबू झा ने कहा, "कंपनी में करीब चार दर्जन अधिकारी और कर्मचारी दक्षिण कोरिया के हैं, सभी को हैंड सेनेटाइजर और नोज मास्क वितरित किए गए हैं."

  • 6/6

वहीं, सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एस.के. उपाध्याय ने कहा, "अपने देश से वापस लौटे कंपनी के दोनों इंजीनियरों में अभी तक की जांच में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए, फिर भी दोनों को एहतियात के तौर पर आवासों में ही आइसोलेशन में रखा गया है, क्योंकि इसके लक्षण एक सप्ताह बाद तक दिखाई दे सकते हैं"

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement