बिहार में दरभंगा के रहने वाले जमील शाह वैसे तो रोजी रोटी की तलाश में साल 1998 में मुंबई पहुंचे थे लेकिन आज उनकी पहचान बॉलीवुड के बड़े शूज डिजाइनरों में होने लगी है. जमील के डिजाइन किए जूतों का क्रेज इस कदर है कि ऋतिक से आमिर खान तक और धोनी से लेकर विराट कोहली तक इनके दीवाने हैं. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियन सिंगर काइली मिनॉग तक जमील के डिजाइन किए जूते खरीद चुकी हैं वो भी एक दो जोड़ी नहीं बल्कि पूरे 8 जोड़ी जूते. (तस्वीर - सोशल मीडिया)
काम धंधे की तलाश में जब जमील मुंबई पहुंचे तो उन्होंने धारावी की एक लेदर कंपनी में बतौर कारीगर काम करना शुरू किया. डांस का शौक रखने वाले जमील ने डांसिग क्लास तो ज्वाइन कर ली लेकिन महंगे डांसिंग शूज खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. तब जमील के कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर ने उन्हें सलाह दी कि जब वो लेदर का काम करता ही है तो खुद के लिए जूतों क्यों नहीं तैयार कर लेता. संदीप ने अपने कोरियोग्राफर की बात मानते हुए खुद के लिए जूते तैयार किए. जमील ने जो जूता खुद के लिए बनाया वो बेहद अच्छी क्वालिटी का था और उसे देखकर डांस क्लास के बाकी लोग भी महंगे जूते खरीदने की जगह उसी से अपने लिए जूते बनवाने लगे. (तस्वीर - सोशल मीडिया)
काम बढ़ा तो जमील ने बैंक से लोन लेकर धारावी में अपना वर्कशॉप खोल लिया. विदेशी कलाकारों से संपर्क करने के लिए जमील ने अंग्रेजी भी सीखी. यहीं से जमील का जूता बनाने का सफर ऐसा शुरू हुआ कि आज वो बेहद कामयाब डिजाइनर बन गए हैं. कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर ने उसके जूतों की शानदार क्वालिटी को देखते हुए जमील की जान पहचान कई फिल्मी सितारों से करा दी. बस फिर क्या था कटरीना कैफ से लेकर माधुरी दीक्षित तक और अजय देवगन से लेकर आमिर खान तक को उसके डिजाइन किए जूते बेहद पसंद आए और उन्होंने जमील से जूते लेने शुरू कर दिए.
जमील शाह का कारोबार चल निकला और उनके यहां जूता लेने वाले सितारों की लाइन लग गई. ऋतिक-आमिर के अलावा महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसे भारतीय सितारे भी उनके जूते के कायल हो गए. जमील शाह के डिजाइन किए हुए जूते के दीवाने विदेशी भी हैं. ऑस्ट्रेलियन सिंगर काइली मिनॉग भी उनके बनाए डांसिंग शूज पहनती हैं. फिल्म 'ब्लू' की शूटिंग के दौरान उन्होंने जमील से 8 जोड़े जूते बनवाए थे.
जिस कीमत में महंगी कंपनियां एक जोड़ी जूता बेचती हैं, जमील उस कीमत पर चार जोड़ी जूता देते हैं. जमील ने अपने ब्रांड का नाम 'शाह शूज' रखा है. वे हर महीने 100 से 150 जोड़ी जूते डिजाइन करते हैं. इनकी कीमत 2,000 रुपये से 20 हजार रुपये तक होती है. कुछ मामलों में लेदर की क्वालिटी और डिजाइन के लिहाज से कीमत ज्यादा भी होती है. करीब 10 लोगों को रोजगार देने वाले 'शाह शूज' का सालाना टर्नओवर 20 से 25 लाख रुपये के करीब है. फिल्म कलाकारों के अलावा मुंबई के डांस क्लासेस के स्टू़डेंट भी जमील से जूते खरीदते हैं.
जमील बताते हैं कि उनके जूतों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे इसे डांस के टाइप और डांसर की जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज करते हैं. इनका वजन आम जूतों की तुलना में काफी हल्का होता है. जमील का दावा है कि इनके जूते पहनकर डांसर आराम से चार से पांच घंटे डांस कर सकता है. जमील बताते हैं कि कस्टमाइज्ड जूते बनाने का काम नया नहीं है लेकिन, जिस कीमत में बाजार में ऐसे एक जोड़ी जूते मिलते हैं उस कीमत पर वे चार जोड़ी जूते उपलब्ध कराते हैं. (तस्वीर - सोशल मीडिया)