Advertisement

ट्रेंडिंग

ये शहर है भारत का 'स्कॉटलैंड', इसकी खूबसूरती देखते रह जाएंगे

aajtak.in
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • 1/9

इस समय बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां हैं और इस समय लोग अपने परिवार के साथ घूमने जाने के लिए जगह तलाशते हैं. तो अगर आप भी अपने परिवार के साथ किसी खूबसूरत जगह घूमने जाना चाहते हैं तो ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. (तस्वीरें: http://megtourism.gov.in/)

  • 2/9

अगर आप अपने परिवार के साथ घूमने जाना चाहते हैं तो मेघालय जा सकते हैं. मेघालय की राजधानी शिलॉंन्ग भी काफी खूबसूरत है.

  • 3/9

कहा जाता है कि वहां कि पहाड़ियां स्कॉटलैंड की याद दिलाती हैं और इसीलिए उसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है.

Advertisement
  • 4/9

इसके अलावा यहां घूमने के लिए वॉर्ड लेक, एलिफेंट फॉल और लेडी हैदरी पार्क भी हैं जो खासे मशहूर हैं.

  • 5/9

मेघालय में घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगह हैं. उनमें से एक है उमियम लेक जो कि बेहद खूबसूरत है और पर्यटकों के बीच काफी फेमस भी है.

  • 6/9

मेघालय भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक है.

Advertisement
  • 7/9

मेघायल लगभग 4,908 फीट की ऊंचाई पर है और इसकी सबसे ऊंची जगह शिलॉन्ग पीक है जिसकी ऊंचाई लगभग 6,449 फीट है.

  • 8/9

जब आप मेघायल जाएं तो नोहकालिकई फॉल्स, शिलॉन्ग गॉल्फ कोर्स, डबल डेकर रूट ब्रिज आदि जगह जरूर जाएं.

  • 9/9

ऊंचाई पर होने के कारण यहां काफी बादल भी होते हैं जिसकी वजह से इसे 'द अबॉड ऑफ क्लाउंड्स' यानी बादलों का स्थान भी कहा जाता है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement