Advertisement

ट्रेंडिंग

मां अंजली की हमशक्ल लग रही हैं सचिन की बेटी सारा, इवेंट में एक साथ हुए स्पॉट

aajtak.in
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • 1/8

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा तेंडुलकर हाल ही में मुंबई में आशा भोसले की पोती जनाई के स्टोर लॉन्च इवेंट में स्पॉट हुई थी. इस दौरान उनकी मां अंजलि भी साथ में थीं.  

  • 2/8

जनाई ने हाल ही में मुंबई में हिल रोड पर एपल कंपनी का ऑथोराइज्ड रिसेलर स्टोर 'i एजुर' ओपन किया है.इस दौरान अंजली और सारा दोनों ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहीं.

  • 3/8

यदि दोनों सारा और अंजली को पहली बार देखने में मां-बेटी हूबहू एक जैसी दिख रही हैं. इस दौरान अंजली ने हल्की ग्रीन रंग की सलवार पहनी है. वहीं, सारा ने पीच टॉप और प्लॉजो में नजर आई है.

Advertisement
  • 4/8

इस इवेंट में पद्मिनी कोल्हापुरे समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे. इस शोरूम का इनॉग्रेशन एमएनएस पार्टी के चीफ राज ठाकरे ने किया.  

  • 5/8

आगे देखें इस इवेंट की कुछ और फोटोज

  • 6/8


Advertisement
  • 7/8


  • 8/8


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement