करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र आध्यात्मिक गुरु सत्य साईं बाबा का निधन 24 अप्रैल 2011 को हुआ था.
सचिन भी उनके भक्त थे. सत्य साईं बाबा के निधन के चलते उस साल उन्होंने 24 अप्रैल को अपना जन्मदिन भी नहीं मनाया था.
24 अप्रैल, 2011 को 85 वर्ष की अवस्था में साईं बाबा को समाधि दी गई थी.
सत्य साई ट्रस्ट की मुंबई, चेन्नई, हैदरबाद, बंगलुरू और आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर संपत्ति है.
सत्य साईं का जन्म आन्ध्र प्रदेश के पुट्टपार्थी गांव में 23 नवंबर 1926 को हुआ था. वो बचपन से ही बड़े अक्लमंद और दयालु थे.
सत्यनारायण ने अपने गांव पुट्टापर्थी में तीसरी क्लास तक पढ़ाई की. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो बुक्कापटनम के स्कूल चले गए.
सत्य साई के भक्तों में वीआईपी भी शामिल हैं. सत्य साई के पास बैठे पूर्व प्रधानमंत्री वीपी नरसिम्हा राव.
सत्य साई संगीत, नृत्य, गाना, लिखना इन सबमें काफी अच्छे थे.
आज दुनिया जिन्हें सत्य साई बाबा के नाम से जानती है उनके बचपन का नाम सत्यनारायण राजू था.
ऐसा कहा जाता है कि सत्य साई बचपन में ही हवा से मिठाई और खाने पीने की दूसरी चीजें पैदा कर देते थे.