Advertisement

ट्रेंडिंग

ग्रामीण महिलाएं 16 साल की उम्र से बनाती हैं संबंध, शहरी पीछे: सर्वे

अभि‍षेक आनंद
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • 1/5

अमेरिका में ग्रामीण महिलाएं औसतन 16 से 17 साल (16.6) की उम्र में सेक्स करने लगती हैं. जबकि शहरी महिलाओं के लिए सेक्स की औसत उम्र 17 से 18 साल (17.4) के बीच है. अमेरिका के नेशनल सर्वे ऑफ फैमिली ग्रोथ की ओर से ये आंकड़े जारी किए गए हैं. ये सर्वे चौंकाने वाले हैं क्योंकि ऐसा माना जाता रहा है कि ग्रामीण महिलाओं में टैबू अधिक होता है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/5

2011 से 2015 के बीच 10 हजार अमेरिकी महिलाओं पर ये सर्वे किए गए थे. इनकी उम्र 18-44 के बीच थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/5

सर्वे में ग्रामीण और शहरी महिलाओं की सेक्स लाइफ में भी कई अंतर पाए गए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/5

अगर 18 साल तक की उम्र की बात करें तो अमेरिका के गावों में 80 फीसदी महिलाओं की सेक्स लाइफ शुरू हो चुकी होती है, जबकि शहरी महिलाओं के बीच यह आंकड़ा सिर्फ 68 फीसदी का है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/5

शहरों में 41 फीसदी महिलाओं के बच्चे नहीं हैं. जबकि अमेरिका में बिना बच्चे की मां का राष्ट्रीय औसत 30 फीसदी है. यानी ग्रामीण महिलाओं में बच्चे होने का औसत अधिक है. वहीं अधिक बच्चे होने के बावजूद, ग्रामीण महिलाएं प्रभावी गर्भनिरोधक चीजों का शहरी महिलाओं से अधिक इस्तेमाल करती हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement