Advertisement

ट्रेंडिंग

हजारों में बिकती है एक फोटो... कौन हैं प्रियंका गांधी के बेटे रेहान की फोटोग्राफर मंगेतर अवीवा बेग?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST
  • 1/7

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफेंड अवीवा बेग से जल्द सगाई करेंगे.. यह सगाई बहुत ही सादगी और निजी तरीके से होगी, जिसमें सिर्फ दोनों परिवारों के करीबी लोग ही शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि सगाई समारोह राजस्थान में रखा जाएगा. यह 2 से 3 दिन का एक छोटा और निजी कार्यक्रम होगा, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. तारीखों को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह समारोह जनवरी 2026 की शुरुआत में हो सकता है.
 

  • 2/7

अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं और एक क्रिएटिव प्रोफेशनल हैं. उन्हें फोटोग्राफी का खास शौक है.. रेहान और अवीवा की मुलाकात कुछ साल पहले प्रोफेशनल सर्कल के जरिए हुई थी. दोनों को फोटोग्राफी और घूमने का बहुत शौक है, जिससे उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई. 25 साल के रेहान वाड्रा नेचर और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं. उनकी तस्वीरें एग्जीबिशन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर देखी जा चुकी हैं. अवीवा भी पोर्ट्रेट और ट्रैवल फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखती हैं और कई प्रोजेक्ट्स पर रेहान के साथ काम कर चुकी हैं.

  • 3/7

अवीवा के इंस्टाग्राम पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं. उन्हें फोटोग्राफी का भी शोक है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार वे एक प्रोड्यूसर भी हैं. दोनों परिवार इस रिश्ते से खुश हैं और शादी की तारीख भी आपसी सहमति से तय की जाएगी. अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं. वहीं रेहान वाड्रा भी फोटोग्राफी और कला के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. 

Advertisement
  • 4/7

दोनों की पसंद काफी हद तक एक जैसी हैं, जिसकी वजह से उनकी अच्छी बॉन्डिंग बताई जा रही है. रेहान वाड्रा को कई बार अपनी मां प्रियंका गांधी के साथ देखा गया है, लेकिन वे खुद राजनीति से दूरी बनाए रखते हैं. रेहान एक विजुअल आर्टिस्ट और फोटोग्राफर हैं. उन्होंने ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से अपनी सोलो एग्जीबिशन भी की है और कोलकाता में उनकी फोटोग्राफी प्रदर्शनी लग चुकी है.
 

  • 5/7

अविवा बेग ने मॉडर्न स्कूल (दिल्ली) और ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में मीडिया/जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने कई जगह इंटर्नशिप की है, जिसमें क्रिएटिव इमेज मैगजीन, वर्व मैगजीन इंडिया, आर्ट चैन इंडिया आदि शामिल है. इसके अलावा वो 2016 से 2019 तक आई पार्लियामेंट की एडिटर इन चीफ रही हैं.
 

  • 6/7

अविवा बेग दिल्ली की फोटोग्राफर हैं, उनकी फोटोग्राफी की खास बात ये है कि वो अपनी फोटोग्राफी में ज़िंदगी की अलग-अलग चीज़ों को दिखाती है. उनकी फोटोग्राफी रोज़मर्रा की ज़िंदगी की सादगी और जटिलता के मेल को दिखाती है. इनकी खींची फोटो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 30 से 40 हजार तक में बिकती हैं.

Advertisement
  • 7/7

अविवा बेग नाम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले पांच साल में, उन्होंने मेथड गैलरी के साथ 'यू कैन नॉट मिस दिस' (2023), इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर 'यू कैन नॉट मिस दिस' (2023), द कोरम क्लब 'द इल्यूज़री वर्ल्ड' (2019) और इंडिया डिज़ाइन ID, K2 इंडिया (2018) में अपनी आर्ट का प्रदर्शन किया है. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement