Advertisement

ट्रेंडिंग

इस वीकेंड पर कम सेक्स करेंगे कपल! सामने आई ये वजह

aajtak.in
  • 26 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST
  • 1/5

ब्रिटेन में एक सर्वे हुआ है. इसके मुताबिक, इस वीकेंड पर इंग्लैंड के कपल कम सेक्स करेंगे. इस सर्वे में करीब 2000 पुरुष और महिलाओं से उनके वीकेंड प्लान्स पूछे गए थे. आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह...

  • 2/5

thesun.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीकेंड पर सर्दी अधिक होगी, लेकिन कपल अपने बेडरूम संभवत: एक-दूसरे के कम पास होंगे.

  • 3/5

असल में आने वाले शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे कहा जा रहा है. इसलिए वीकेंड पर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले कुछ अधिक ही व्यस्त होंगे. सस्ते सामान और बेहतर ऑफर की तलाश में इस वीकेंड वे घंटों इंटरनेट पर लगाएंगे. इसी वजह से वे अपने पार्टनर से थोड़े दूर हो जाएंगे या वीकेंड को वैसे एन्ज्वॉय नहीं कर पाएंगे, जिसकी उम्मीद रहती है.

Advertisement
  • 4/5

इस सर्वे को ऑनलाइन रिटेलर Blinds-2go.co.uk ने किया था. सर्वे में 35 से 45 साल के कपल को शामिल किया गया था. 28 फीसदी ने स्वीकार किया कि इस वीकेंड पर वे सेक्स पर अधिक वक्त नहीं दे पाएंगे.

  • 5/5


हालांकि, थेरेपिस्ट सलाह देते हैं कि शॉपिंग का असर जिंदगी पर नहीं पड़ना चाहिए. इसलिए कम वक्त शॉपिंग करें और इसके बाद अपने डिवाइस को बंद कर दें. सेविंग वेबसाइट को सब्सक्राइब करें ताकि ऑफर तलाशने में अधिक वक्त न लगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement