बिट्रेन के प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगन मार्कल ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों से उन्हें तोहफे देने की बजाय चुनिंदा चैरिटी संगठनों को सहायता देने को कहा है. मुंबई का मायना महिला फाउंडेशन उन सात संगठनों में शामिल है जिनका चयन इस शाही जोड़े ने किया है. प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी 19 मई को होने वाली है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी खास बातें...
मायना महिला फाउंडेशन मुंबई की झुग्गी बस्तियों की महिलाओं के लिए काम करने वाला संगठन है. यह महिलाओं को मासिक धर्म के लिए सस्ते सैनिटरी पैड उपलब्ध कराता है. रोजगार को लेकर भी मदद करता है.
आपको बता दें कि सुहानी जलोटा ने वर्ष 2015 में मायना महिला फाउंडेशन की स्थापना की थी. उन्होंने कहा कि मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी के विशेष दिन का हिस्सा बन फाउंडेशन बहुत खुश है. इस सहायता से मुंबई की अन्य झुग्गी-बस्तियों की महिलाओं की भी मदद की जा सकेगी.
मार्कल अपनी फिल्में Get Him to the Greek, Remember Me, Horrible Bosses के लिए खासी जानी जाती हैं.
मेगन को पहली बार यूएस टीवी शो सूट्स से लोकप्रियता मिली, जिसमें उनके रोल
को काफी सराहा गया था.
मार्कल ने प्रिंस से पहली मुलाकात के बारे में कहा था- यह एक ब्लाइंड डेट
थी. हम दोनों ड्रिंक के लिए मिले थे लेकिन जल्द ही आपस में घुल-मिल गए.