Advertisement

ट्रेंडिंग

फेसबुक पर वायरल हैं हनीप्रीत के अलग 'लुक' वाली ये तस्वीरें!

aajtak.in
  • 23 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST
  • 1/10

इन दिनों सोशल मीडिया पर जेल में बंद गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के काफी चर्चे हैं. हनीप्रीत को लेकर कई चुटकुले शेयर किए जा रहे हैं और लोग राम रहीम व हनीप्रीत के कथित संबंधों को लेकर मजाक बना रहे हैं. इसी बीच फेसबुक पर कई एडिट की हुई तस्वीरें भी शेयर हो रही है, जिनके लिए कहा जा रहा है कि ये हनीप्रीत का नया रूप है. देखिए हनीप्रीत की कौनसी तस्वीरें शेयर हो रही है और उनकी हकीकत क्या है.

  • 2/10

ये सभी तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की जा रही है और उनके लिए कहा जा रहा है कि यह हनीप्रीत की नई चाल है और वो इस तरह के रूप धारण करके रह रही है, ताकि उसे कोई पहचान ना कर सके.

  • 3/10

इन तस्वीरों में हनीप्रीत के हेयरस्टाइल या कपड़े बदलकर गलत फोटो शेयर की जा रही है.

Advertisement
  • 4/10

लेकिन आपको बता दें कि यह सभी तस्वीरें एडिट की हुई है और कई फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से इसे आसानी से बनाया जा सकता है.

  • 5/10

बता दें कि ये आसानी से बदली जा सकती है और आजतक ने इन वायरल तस्वीरों को गलत करार दिया है.

  • 6/10

हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के विवादित जीवन पर फिल्म बनने जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक कास्टिंग तय कर ली गई है. रजा मुराद को राम रहीम के रोल के लिए चुना गया है, जबकि आइटम नंबर्स के लिए मशहूर राखी सावंत हनीप्रीत के रोल में होंगी.

Advertisement
  • 7/10

हरियाणा पुलिस की टारगेट लिस्ट में हनीप्रीत का नाम सबसे ऊपर है. पुलिस ने ढोंगी बाबा की दत्तक बेटी की साजिशों पर से पर्दा उठा दिया है.

  • 8/10

हनी पर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश का आरोप है, वह कोर्ट से बाबा को भगाने की साजिश रच रही थी. अब पुलिस ने हनी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.

  • 9/10

बता दें कि डेरा में हनीप्रीत एकमात्र ऐसी शख्स थी जो राम रहीम के सबसे करीब थी. वह साए की तरह थी. वह बाबा की हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रखती थी.

Advertisement
  • 10/10

वह बाबा के साथ फिल्में करती थी, गाने लिखती थी और सार्वजनिक कार्यक्रमों में साए की तरह मौजूद रहती थी. वह हर उस जगह जहां बाबा नजर आता था, मौजूद पाई गई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement