Advertisement

ट्रेंडिंग

आतंकी बुरहान वानी पर PAK ने जारी किया डाक टिकट, PHOTO

अंकुर कुमार
  • 20 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • 1/13

पाकिस्तान अपनी नापाक चालों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ नए पीएम इमरान खान भारत से रिश्ते सुधारने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ पाकिस्तान आतंकी बुरहान वानी पर डाक टिकट जारी करता है.

  • 2/13

2016 में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खि‍लाफ बड़ी कार्रवाई में हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वॉय और टॉप कमांडर बुरहान वानी को मार गिराया गया था. बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से पाकिस्तान उसे शहीद बताते हुए बार बार भारत पर निशाना साधने की कोशिश कर रहा है.

  • 3/13

आपको बता दें कि पाकिस्तान कश्मीर में दहशतगर्दी का माहौल बनाने वाले आतंकियों को सम्मानित और फंडिंग करता आया है. पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दे पर धूल झोंकने की कोशि‍श अब भी जारी है. एक तरफ वहां के पीएम इमरान खान शांति वार्ता शुरू करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखते हैं. वहीं उनका डाक विभाग अपनी हरकत से भारत को उकसाने का काम करता है.

Advertisement
  • 4/13

पाकिस्तान के डाक विभाग ने 20 डाक टिकट जारी किए हैं, जिनमें जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकियों की तस्वीरें हैं.

  • 5/13

आपको बता दें कि उन डाक टिकटों में कुछ अन्य लोगों की तस्वीरें भी हैं, जिन्हें कश्मीर में 'भारतीय सैनिकों द्वारा पीड़ित' करार दिया गया है. एक टिकट में उस युवक का फोटो भी है, जिसे सेना के नियमों के उल्लंघन के आरोपी मेजर नितिन लीतुल गोगई द्वारा सेना की जीप के बोनट पर बांधकर ले जाया गया था. पत्थरबाजी के आरोपी फारुक अहमद डार को पत्थरबाजों से निपटने के लिए सेना जीप के बोनट से बांधकर ढाल की तरह इस्तेमाल किया था. फारुक अहमद डार की फोटो भी डाकटिकट में शामिल किया है.

  • 6/13

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन डाक टिकटों को कराची से जारी किया गया है. कराची में पाकिस्तान के डाक विभाग का मुख्यालय है.  टीओआई के अनुसार अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान ने कश्मीरियों की जंग में खुद को साथ दिखाने के लिए ऐसा किया है.

Advertisement
  • 7/13


पाकिस्तान इस प्रयास को कश्मीर के लोगों की समस्या को स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने का प्रयास करार दे रहा है, लेकिन उसका मकसद आतंक को बढ़ावा देने वालों का साथ देना है. पाकिस्तान ने ऐसा कर कश्मीर में डर और अशांति का माहौल बनाने वाले लोगों को खुलेआम सपोर्ट देने का काम किया है.

  • 8/13

पाकिस्तान ने हदें पार करते हुए आतंकियों की तस्वीरों के नीचे कैप्शन में उन्हें पीड़ित और शहीद घोषित कर दिया है.

  • 9/13


इन डाक टिकटों में लिखा है- केमिकल हथियारों का इस्तेमाल, पेलेट गन का इस्तेमाल, सामूहिक कब्र और बुरहान वानी फ्रीडम आइकॉन (1994-2016).

Advertisement
  • 10/13

घाटी में आतंकियों के पोस्टर बॉय बने बुरहान वानी को सुरक्षा बलों ने 8 जुलाई, 2016 को अनंतनाग में एक मुठभेड़ में मार गिराया था.

  • 11/13

आपको बता दें कि बुरहान की मौत के बाद कुछ समय के लिए घाटी में तनाव बढ़ गया था. बुहरान के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने जम्मू-श्रीनगर हाइवे को बंद कर दिया था. कई ज‍गह हिंसक प्रदर्शन किए गए थे.

  • 12/13


करीब चार महीने तक चले विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में करीब 85 लोगों की जान गई थी.

  • 13/13

आपको बता दें कि सेना ने 2 साल के अंदर ही बुरहान वानी के गैंग का सफाया कर दिया है. उनके ऑपरेशन ऑलआउट में कई आतंकी मारे गए हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement