Advertisement

ट्रेंडिंग

कभी बेचे थे बर्गर, आज करोड़ों की सैलरी पाने वाला CEO है यह भारतीय

अंकुर कुमार
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • 1/12

गाजियाबाद में जन्‍मे भारत के निकेश अरोड़ा टेक्नोलॉज़ी की दुनिया में सबसे ज़्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) बन गए हैं. पालो अल्टो नेटवर्क के नए सीईओ बन गए हैं. हालांकि निकेश का शुरुआती जीवन संघर्षों से भरा हुआ था. (photo : getty)

  • 2/12

2015 में निकेश को ग्लोबल इंडियन में श्रेष्ठ काम के लिए ईटी कॉर्पोरेट सम्मान से नवाज़ा गया था. निकेश की पहली शादी किरण से हुई थी और उनसे एक बेटी है. किरण से तलाक़ के बाद 2014 में उन्होंने आयशा थापर से शादी की. (photo : getty)

  • 3/12

निकेश अरोड़ा एक वायुसेना अधिकारी के बेटे हैं. उन्‍होंने थापर ग्रुप की आयशा थापर से 2014 इटली में पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ शादी की. इस समारोह में हॉलीवुड की जानी-मानी हस्‍ती ब्रैड पिट और एंज‍लिना जॉली ने शिरकत की.(photo : getty)

Advertisement
  • 4/12

निकेश  अरोड़ा गॉल्फ खेलने के शौकीन हैं. (photo : getty)

  • 5/12

बिज़नेस स्टैंडर्ड को दिए इंटरव्यू में निकेश अरोड़ा ने कहा था कि उन्हें कई कंपनियों ने नौकरी देने से इनकार कर दिया था और अमरीका जाते वक़्त घर से जो तीन हज़ार डॉलर मिले थे उसी से गुज़ारा करना पड़ा था.

  • 6/12

फाइनेंशल टाइम्‍स को दिए गए इंटरव्‍यू में निकेश ने बताया था कि अमेरिका में पढ़ाई के दौरान उनके पास काफी कम पैसे थे. इसी वजह से उन्‍होंने कई पार्ट टाइम जॉब किए.

Advertisement
  • 7/12

अमेरिका में पढ़ाई के दौरान पहले ही साल में उनकी शादी कर दी गई. इस वजह से आर्थ‍िक बोझ और बढ़ गया था.  (photo : getty)

  • 8/12

इस दौरान पार्ट टाइम जॉब के रूप में उन्‍होंने बर्गर किंग के बर्गर भी बेचे.(photo : getty)

  • 9/12

यही नहीं कई बार डोर सेक्‍योरिटी गार्ड का काम भी किया.

Advertisement
  • 10/12

अमेरिकी यूनिवर्स‍िटी में पढ़ाई पूरी होने से पहले निकेश ने 450 कंपनियों को जॉब के लिए लेटर भेजे.

  • 11/12

निकेश अरोड़ा सॉफ्ट बैंक और गूगल में काम कर चुके हैं. पालो अल्टो नेटवर्क में उनकी सैलरी सालाना 12.8 करोड़ डॉलर यानी लगभग 857 करोड़ रुपये होगी. पालो अल्टो साइबर सिक्योरिटी कंपनी है. टेक्नोलॉज़ी सेक्टर में निकेश अरोड़ा का लंबा करियर रहा है. (photo : reuters)

  • 12/12

हालांकि सिर्फ एक कंपनी से उन्‍हें ऑफर आया. फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट ने उन्‍हें  $42,000 की सैलरी पर जॉब ऑफर दिया था. निकेश कहते हैं कि इसके बाद उन्‍होंने पीछे मुड़ कर कभी नहीं देखा और आगे ही बढ़ते गए. . (photo : getty)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement