2005 में फिल्म 'गरम मसाला' से डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस नीतू चंद्रा आज 33 साल की हो गई हैं. नीतू का जन्म 20 जून 1984 को बिहार के पटना में हुआ था.'गरम मसाला' फिल्म में उन्होंने अक्षय की मंगेतर का रोल निभाया था. इससे पहले नीतू चंद्रा सोफी चौधरी के म्यूजिक वीडियो 'मेरा बाबू छैल छबीला' में बतौर बैकग्राउंड डांसर
काम कर चुकी हैं.
हिंदी फिल्मों के अलावा नीतू साउथ की तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.आखिरी बार वह हिंदी फिल्म कुछ लव जैसे में नजर
आई थी.
नीतू के अलावा बॉलीवुड के कई फेमस सेलेब्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड में बतौर बैकग्राउंस डांसर करियर स्टार्ट किया था. इन्हीं में से एक नाम है फिल्म 'सिंघम' से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने वाली काजल अग्रवाल.
काजल इससे पहले 2004 में आई फिल्म 'क्यों हो गया ना' के गाने 'उलझनें' में ऐश्वर्या के साथ नजर आई थीं. हालांकि
इस गाने में वो बतौर बैकग्राउंड डांसर थीं, जिसकी वजह से किसी ने उन्हें नोटिस भी नहीं किया.
फिल्म हेट स्टोरी 3 की एक्ट्रेस डेजी शाह भी बैक ग्राउंड डांसर रही हैं. साल 2003 में आई सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' में वे बतौर बैक ग्राउंड डांसर नजर आई थीं.
डेजी ने अपने करियर की शुरुआत कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की अस्सिटेंट के तौर पर की थी. डेजी पर सलमान की नजर 2005 में आई 'मैंने प्यार क्यों किया' की शूटिंग
के दौरान पड़ी थी.
सलमान ने सबसे पहले डेजी को फिल्म 'बॉडीगार्ड' में करीना की सहेली का रोल ऑफर किया था, लेकिन डेजी ने यह ऑफर ठुकरा दिया था. इस रोल को बाद में हेजल कीच ने निभाया था. इसके बाद वो सलमान के अपोजिट 'जय हो' में नजर आईं थी.
इन नामों में से एक नाम केंद्रीय कपड़ा मंत्री और पूर्व अभिनेत्री स्मृति ईरानी का भी है. स्मृति ने साल 2000 में टेलीवीजन सीरियल 'हम है कल आज कल और कल' के साथ अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें एकता कपूर के सास बहू सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में लीड रोल निभाया था. लेकिन इन सबसे पहले वह पॉप सिंगर मीका सिंह एक म्यूजिक एल्बम में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आ चुकी हैं.
फिल्म एमएस धोनी में धोनी का रोल निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत बतौर बैकग्राउंड डांसर काम चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत 2006 में आई फिल्म 'धूम-2' के पॉपुलर सॉन्ग 'धूम मचा ले धूम' में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आए थे. 2013 में फिल्म 'काई पो चे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इससे पहले टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव का रोल निभा चुके हैं.
मिस एशिया पेसिफिक रह चुकीं दीया मिर्जा 1999 में आई साउथ फिल्म 'एन स्वासा कात्रे' के एक गाने में बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आई थीं. इस गाने में उनके साथ
ऐक्ट्रेस मिंक बरार भी थीं. वैसे, दीया ने 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें उनके अपोजिट आर माधवन थे.
क्रिकेटर जहीर खान की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस ईशा शरवानी भी फिल्मों से पहले बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करती थीं. 1999 में आई फिल्म 'ताल' में सिर्फ शाहिद ही
नहीं बल्कि ईशा ने भी बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया है. बाद में ईशा ने 2005 में आई फिल्म 'किसना' से बॉलीवुड डेब्यू किया.
लीड एक्टर फिल्मों में आने से पहले शाहिद ने ऐश्वर्या राय की फिल्म 'ताल' (1999) में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था. फिल्म के गाने 'कहीं आग लगे लग जावे' में शाहिद कपूर ऐश्वर्या के पीछे डांस करते दिखे थे. इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'दिल तो पागल है' (1997) के गाने 'मुझको हुई ना खबर' में भी बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था.
2003 में शाहिद ने 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इससे पहले वह काम्प्लॉन के ऐड में उन्होंने ऐक्ट्रेस आशिया टाकिया के साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था.
फिल्म मुन्नाभाई में सर्किट के रोल से फेमस हुए एक्टर अरशद वारसी 1989 में आई जितेन्द्र और किमी काटकर स्टारर मूवी 'आग से खेलेंगे' के एक गाने 'हेल्प मी' में
बतौर बैकग्राउंड डांसर काम कर चुके हैं.
बॉलीवुड की टॉप कोरियोग्राफर में से एक फराह खान ने भी बतौर बैकग्राउंड डांसर करियर की शुरुआत की थी. 1986 में आई फिल्म 'सदा सुहागन' में पॉपुलर कोरियोग्राफर फराह खान ने बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया है. इस फिल्म का गाना 'हम हैं नौजवां' गोविंदा पर फिल्माया गया था.