Advertisement

ट्रेंडिंग

मिस यूनिवर्स में मुस्लिम मॉडल ने बिकिनी से किया मना

aajtak.in
  • 06 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST
  • 1/10

ब्रिटेन की एक मुस्लिम मॉडल ने मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन कंटेस्ट में बिकिनी पहनने से इनकार कर दिया है. 27 साल की इस मॉडल का नाम मुना जामा है. मुना स्विमिंग कॉम्पीटिशन के दौरान बिकिनी की बजाय कफ्तान पहन कर आई.

  • 2/10

यही नहीं, इसके लिए मुना ने आयोजकों से विशेष अनुमति ली थी. गौरतलब है कि कफ्तान पूरे शरीर को ढकने वाला एक विशेष किस्म का इस्लामिक ड्रेस है इसे मिडिल-ईस्ट के देशों में महिलाएं पहनती हैं.

  • 3/10

बता दें कि लंदन की रहने वाली मुना ने दो साल पहले भी इस कॉम्पीटिशन में पार्टीसिपेट करने के लिए अप्लाई किया था. इस कॉम्पीटिशन के जरिये वो प्रतियोगी चुनी जाती है जो मिस यूनिवर्स के इंटरनेशनल कंटेस्ट में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करती है.

Advertisement
  • 4/10

उस दौरान भी मुना जामा ने बिकिनी पहनने से इनकार कर दिया था तब उन्हें इस कॉन्टेस्ट से एलिमेट होना पड़ा था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि वो अपने धार्मिक रीति रिवाजों को तोड़ना नहीं चाहती है.

  • 5/10

हालांकि, इस बार फाइनल तक पहुंचने पर उन्होंने इस ब्यूटी पेजेंट के पदाधिकारियों से बातकर खुद के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने के लिए राजी कर लिया था. उनके  इस कदम पर फैशन की दुनिया में बहस छिड़ गई है.

  • 6/10

जहां,  कुछ लोग इसे मॉडल के व्यक्तिगत और धार्मिक आजादी से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ब्यूटी और मिस यूनिवर्स के ट्रेडिशनल रूल्स के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है.

Advertisement
  • 7/10

 इसके अलावा कॉम्पीटिशन के लिए हुए आधिकारिक फोटो शूट के दौरान भी मुना यही पोशाक पहने हुए थी. अपने सोशल मीडिया अकाउंट में मुना ने कहा कि ये आसान नहीं था.

  • 8/10

लेकिन मैं समझती हूं कि ये पहली बार हुआ है जब आयोजकों ने सुना होगा कि कोई मॉडल उनसे ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत मांग रही है.

  • 9/10

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो लगाकर लिखा, ‘मैं जिस चीज पर दिमाग लगा लेती हूं उसके करके ही छोड़ती हूं और सीमाएं एक ऐसी स्थिति है जो हमेशा बदलती रहती है.

Advertisement
  • 10/10

गौरतलब है कि मुना जामा इस कॉम्पीटिशन को जीत नहीं सकी. लेकिन उनकी मुताबिक ये सबसे यादगार कॉम्पीटिशन था.

Advertisement
Advertisement