शहीद मेजर अक्षय गिरीश की नन्हीं बेटी ने जब पिता से जुड़ी यादें शेयर की तो उसका वीडियो वायरल हो गया. इस इमोशनल वीडियो को अक्षय की मां मेघना गिरीश ने ट्विटर पर शेयर किया था. इसे करीब 4 हजार बार शेयर किया गया है.
अक्षय की बेटी का नाम नैना है. नैना वीडियो में पापा के साथ हुई बातचीत को याद करती है. नैना वीडियो में बताती है कि आर्मी का मतलब क्या होता है. मेजर अक्षय नगरोटा में नवंबर 2016 में शहीद हो गए थे.
नैना वीडियो में पिता से हुई बातचीत के बारे में कहती है- सेना का मतलब हमलोगों को प्यार करना होता है. आर्मी बुरे अंकल से लड़ने के लिए होती है. आर्मी हमारे डर को दूर करने के लिए होती है. आर्मी वाले वे होते हैं जो सभी को जय हिंद कहते हैं.
वीडियो पर काफी कमेन्ट भी आए हैं. @lucky_shekhar13 ने लिखा- बच्ची आप आम से खास बन गई हो. सदा ये देश आपके पापा का ऋणी रहेगा. परमपिता का आशीष आप पर और आपके माता पर बना रहे.
@knigudkar ने लिखा- प्यारी बच्ची हमें तुम पर अभिमान है. तुम्हारे पापा को हजार सैल्यूट. @anirudha_pa ने ट्वीट किया- रुला दिया यार.... जय हिंद! वीडियो ट्विटर पर देखने के लिए यहां क्लिक करें