30 मई को इंग्लैंड में रंगारंग कार्यक्रम के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है. विश्व कप शुरू होने से पहले लंदन के बकिंघम पैलेस में क्वीन ऐलीजाबेथ ने सभी टीमों के कप्तानों से मुलाकात की थी. बस इसके बाद ही मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गई. बकिंघम पैलेस में खिलाड़ियों के पीछे दीवार पर जो पेंटिंग लगी थी, उसे लेकर लोगों ने फनी कमेंट करना शुरू कर दिया.
दरअसल बकिंघम पैलेस में जो दीवार पर पेंटिंग लगी थी ठीक वैसे ही मिलती-जुलती पेंटिंग का इस्तेमाल बॉलीवुड की एक कॉमेडी फिल्म वेलकम में भी किया गया था. इसी चीज को लेकर लोगों ने जमकर तस्वीर पर फनी कमेंट करना शुरू कर दिया और इसे वेलकम फिल्म के एक पात्र मजनू भाई की पेंटिंग से जोड़ दिया.
वेलकम फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस कॉमेडी फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर ने एक ऐसे गैंगेस्टर की भूमिका निभाई थी, जिसे पेंटिंग का बेहद शौक रहता है और वो सड़कों पर भी गाड़ियों को रोक कर लाइव पेंटिंग बनाता है. इस फिल्म में मजनू भाई के किरदार को लोगों ने बेहद पसंद किया था.
तस्वीर के वायरल होने के बाद खुद अभिनेता अनिल कपूर ने भी इस पर ट्वीट कर मौज लेते हुआ कहा था कि मजनू भाई की कला लंदन तक पहुंच चुकी है. सच में यह अमूल्य है.
बकिंघम पैलेस की तरह ही एक पेंटिंग का इस्तेमाल फिल्म में भी किया गया था, जो मजनू भाई (अनिल कपूर) फिल्म की अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत को गिफ्ट में देता है. बाद में फिल्म में पेंटिंग को फाड़ते और पानी में बहाते हुए दिखाया जाता है.
साल 2007 में आई कॉमेडी फिल्म वेलकम में अभिनेता अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, परेश रावल, फिरोज खान जैसे अभिनेताओं ने अहम रोल निभाया था. यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. फिल्म में कटरीना कैफ भी अहम भूमिका में थीं.