कुछ समय पहले मशहूर लेखिका शोभा डे के ट्वीट से सुर्ख़ियों में आए मध्य प्रदेश पुलिस के दौलत राम जोगावत का नया रूप आपको जरूर हैरान कर देगा. क्योंकि जोगावत ने 115 किलो वजन कम किया है.
इस बारे में उनका कहना है कि, "यदि शोभा डे मेरी फोटो ट्वी्ट कर उपहास ना करती तो शायद आज मैं 115 किलो वजन कम करने में सक्षम नहीं हो पाता. मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं."
उन्होंने आगे बताया कि, "शोभा डे के ट्वीट करने के बाद से उन्हें कई संस्थाओं ने मुफ्त इलाज का प्रस्ताव दिया, जिससे उनका वजन कम हुआ."
बता दें कि उनका इलाज मुंबई में डॅाक्टर मुफज्ज़ल लकड़ावाला ने किया है. यह वही डॉक्टर हैं जिन्होंने कुछ समय पहले दुनिया की सबसे वजनी लड़की इमाम का इलाज किया था.
दौलतराम ने इंग्लिश अखबार द टेलीग्राफ को बताया कि उनके पास शोभा डे का शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द नहीं है. भगवान उन्हें खुश रखे. अगर वो मेरा मजाक नहीं उड़ाती तो मुझे इतना सपोर्ट भी नहीं मिलता. दौलतराम के डॉक्टरों का कहना है कि अगले एक साल में अभी उनका और 30 किलो वजन कम किया जाना है.