Advertisement

ट्रेंडिंग

केरल के बाढ़ पीड़ित लोगों की आप ऐसे कर सकते हैं मदद

आदित्य बिड़वई
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • 1/8

केरल में बाढ़ से अब तक 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यहां हालात अब भी खराब हैं. करीब तीन लाख लोग बेघर हैं. सेना के साथ एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं. दुनिया भर से लोग केरल की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. यदि आप भी केरल में बाढ़ में फंसे लोगों को आर्थिक मदद देना चाहते हैं, तो ऐसे कर सकते हैं...

  • 2/8

केरल के सीएम डिस्ट्रेस रिलीफ फंड की वेबसाइट पर जाएं.

लिंक: https://donation.cmdrf.kerala.gov.in/

  • 3/8

आप चाहें तो केरल सरकार के पोर्टल पर जाकर भी पैसे डोनेट कर सकते हैं. लिंक ये रहा –

https://kerala.gov.in/

Advertisement
  • 4/8

इसके अलावा यदि आप कोई खाना, कपड़े या कोई और राहत सामग्री भेजना चाहते हैं तो इस पते पर भेजें...

मुख्य सचिव (वित्त) कोषाध्यक्ष,
मुख्य मंत्री आपदा राहत कोष,
सचिवालय,
तिरुवनंतपुरम – 695001

The Principal Secretary (Finance) Treasurer,
Chief Minister’s Distress Relief Fund,
Secretariat,
Thiruvananthapuram – 695001

  • 5/8

इसके अलावा आप फ्लिपकार्ट, अमेजन, बिग बास्केट जैसी साइट्स के जरिये भी डोनेशन दे सकते हैं. गूंज नाम का एनजीओ आपकी दी गई मदद सामग्री लोगों तक पहुंचाएगा. आप गूंज एनजीओ को भी सीधे संपर्क करके मदद दे सकते हैं. 

  • 6/8


KHALSA AID नाम का एनजीओ भी केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए काम कर रहा है. इस ग्रुप के जरिये आप अपनी मदद केरल के लोगों तक पहुंचा सकते हैं.

लिंक: https://www.khalsaaid.org/

Advertisement
  • 7/8

अगर आप पेटीएम इस्तेमाल करते हैं, तो आप एप खोलकर 'Kerala Floods'में डोनेट कर सकते हैं.

  • 8/8


गौरतलब है कि केरल में बाढ़ ने 370 जिंदगियां लील लीं. इसके कारण 7,24,649 लोगों को राहत शिविरों में शरण लेना पड़ा है. बाढ़ पीड़ितों के लिए 5,645 राहत शिविर बनाए गए हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement