Advertisement

ट्रेंडिंग

वैज्ञानिकों ने बताया, दुनिया में इस महिला का फिगर सबसे बेस्‍ट

aajtak.in
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • 1/9

दुनिया में किस महिला का फिगर सबसे अच्‍छा है, अगर इस सवाल का उत्‍तर खुद वैज्ञानिक दें तो बात ही क्‍या...

  • 2/9

जी हां, टेक्सास यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने एक रिसर्च में इस बात का खुलासा कर दिया है.

  • 3/9

इस रिसर्च में कहा गया है कि ब्रिटिश मॉडल केली ब्रूक का फिगर दुनिया में सबसे बेस्ट है.

Advertisement
  • 4/9

आपको जानकर हैरानी होगी कि केली 32 की उम्र पार कर चुकी हैं.

  • 5/9

साइंटिस्‍ट के अनुसार,  केली ना तो दुबली हैं और ना ही मोटी. उनकी बॉडी का हर हिस्सा परफेक्ट है. इस रिसर्च में महिला के बेस्‍ट फिगर की भी बात की गई है.

  • 6/9

कुछ साल पहले हुए इस रिसर्च के मुताबिक, परफेक्‍ट फिगर वाली महिला की हाइट 1.68 मीटर (5.5 फीट) होनी चाहिए. 

Advertisement
  • 7/9

वैज्ञानिकों ने कहा कि केली नेचुरली खूबसूरत हैं और अपनी शेप को बेहतर बनाने के लिए उन्‍होंने कोई सर्जरी नहीं कराई है.

  • 8/9

ये भी बताया गया है कि बेस्‍ट फिगर महिला का आइडल साइज 39-25-36 इंच होना चाहिए.

  • 9/9

इस दौरान महिला के वजन, लंबाई, बॉडी शेप, बालों की लंबाई, फेस शेप आदि को भी मानक के तौर पर देखा गया.
iamkb/Instagram

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement