Advertisement

ट्रेंडिंग

जापान पहली बार खरीदेगा मिसाइल, नॉर्थ कोरिया को देगा जवाब

aajtak.in
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • 1/5

जापान पहली बार लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल खरीदेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया की वजह से जापान खतरा महसूस कर रहा है और ऐसे में उसने अमेरिका से मिसाइल खरीदने का फैसला किया है. जानते हैं पूरा मामला...

  • 2/5

जापान के रक्षा मंत्री सुनोरी ओनोडेरा ने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ये फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके जरिए जापान अपना बचाव कर सकेगा. सीएनएन के मुताबिक, दो तरह की मिसाइल की खरीददारी की जाएगी.

  • 3/5

जापान लंबी दूरी तक मार करने वाली एंटी शिप मिसाइल के साथ-साथ हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल भी खरीदेगा.

Advertisement
  • 4/5

नॉर्थ कोरिया ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि उसने 4500 km की दूरी तय करने वाली नई मिसाइल को लॉन्च किया है. इस मिसाइल की पहुंच अमेरिका तक बताई गई थी.

  • 5/5

पिछले छह महीनों से नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं. नॉर्थ कोरिया के नए मिसाइल टेस्ट के बारे में जानकारों का कहना था कि यह अब तक का सबसे शक्तिशाली मिसाइल है.

Advertisement
Advertisement