Advertisement

ट्रेंडिंग

जंगल में कर रहा था शिकार, सूअर की जगह पिता को ही मार दी गोली

aajtak.in
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST
  • 1/5

इस दुनिया में बहुत से लोगों को शिकार करने का शौक होता है लेकिन कई बार यह शौक इतना भारी पड़ जाता है जिसका पछतावा लोगों को जीवन भर होता है. ऐसा ही हुआ इटली में जहां एक युवक ने सूअर के शिकार के चक्कर में गलती से अपने ही पिता को गोली मार दी. आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)

  • 2/5

यह घटना इटली के दक्षिणी क्षेत्र के कैम्पेनिया के सिसिग्नानो डिलेरी अबुर्नी गांव के पास की है जहां जंगली सूअर के शिकार के दौरान युवक ने अपने ही पिता पर गोली चला दी.

  • 3/5

दरअसल 34 साल के एक युवक ने अपने शिकारी कुत्तों को भौंकते हुए सुना और झाड़ियों में कुछ सरसराहट देखी. इसके बाद उसने निशाना लगाकर एक गोली चलाई जो उसके 55 वर्षीय पिता के पेट में जाकर लगी. मार्टिनो गौडिओसो नाम के उस शख्स की थोड़ी देर में ही मौत हो गई.

Advertisement
  • 4/5

आरोपी शख्स और उसके पिता एक ऐसे संरक्षित क्षेत्र में थे जहां शिकार करना साफ तौर पर मना था. बीते साल भी एक जंगली सूअर के शिकार के दौरान  18 साल के युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी.

  • 5/5

बता दें कि इटली में हर साल शिकार के दौरान ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें दर्जनों लोग घायल हो जाते हैं लेकिन शिकार के दौरान परिवार के ही एक सदस्य का इस तरह से मारे जाने की पहली घटना है. हालांकि इस घटना के बाद से वहां एक बार फिर जानवरों के हितों की रक्षा के लिए काम करने वाले संगठनों ने शिकार के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है.

Advertisement
Advertisement