दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया सोमवार को भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. वे पहले अहमदाबाद जाएंगे इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे. ट्रंप के इस दौरे पर पूरी दुनिया की नजर है. आइए जानते हैं अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के सफर के बारे में.
दरअसल, एक छोटे से देश से मॉडल के रूप में निकलकर सुपरपावर अमेरिका की
फर्स्ट लेडी बनने तक का मेलानिया सफर काफी दिलचस्प रहा है. लोग डोनाल्ड
ट्रंप के बारे में खूब सुनते हैं और जानते हैं, लेकिन मेलानिया के बारे में
बेहद कम लोगों को जानकारी है.
मेलानिया डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी
पत्नी हैं. मेलानिया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती
रहती हैं. मेलानिया का जन्म 1970 में स्लोवेनिया में हुआ था. मेलानिया
स्लोवेनियाई मॉडल भी रह चुकी हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की
शुरुआत की थी.
कैसे हुई ट्रंप से मुलाकात:
मेलानिया 1998 में
डोनाल्ड ट्रंप से न्यूयार्क में एक फैशन वीक पार्टी के दौरान मिली थीं.
ट्रंप तब राजनीति में नहीं थे और रियल-एस्टेट मुगल के तौर पर जाने जाते थे.
फैशन वीक के दौरान टाइम्स स्क्वेयर के किट कैट क्लब में पार्टी भी थी,
यहीं ट्रंप की नजर मेलानिया से मिली थी.
डोनाल्ड ट्रंप जब
मेलानिया से मिले, उस समय वे दो शादी कर चुके थे और दूसरी पत्नी मारला
मेपल से उनका तलाक होने वाला था. उस वक्त डोनाल्ड ट्रंप 52 साल के थे और
मेलानिया 28 साल की थीं.
यहीं से दोनों के बीच फोन नंबर का
आदान-प्रदान हुआ. जानकारी के मुताबिक मुलाकात के एक हफ्ते बाद ही दोनों की पहली डेट शुरू हुई. ये वो दौर था जब मेलानिया और
ट्रंप का रोमांस अमेरिका में जोरों पर था. उनकी मुलाकातें चर्चा का विषय
बनने लगीं.
पांच साल साथ रहने के बाद की शादी:
ट्रंप और मेलानिया ने पांच साल की रिलेशनशिप के बाद शादी की. दोनों ने 2004 में सगाई की और 2005 में शादी कर ली. सगाई के दौरान ट्रंप ने कहा कि उनकी सफलता में मेलानिया का भी हाथ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने मेलानिया को 1.5 मिलियन डॉलर की डायमंड रिंग पहनाकर शादी का प्रस्ताव दिया था.
शादी में शामिल हुए थे बिल गेट्स और हिलेरी क्लिंटन:
साल 2005 में
मेलानिया और ट्रंप की शादी हुई. यह शादी पाम बीच पर हुई. इस शादी में कई
बड़े चेहरे भी शामिल हुए थे. बिल गेट्स और हिलेरी क्लिंटन ने भी इसमें शिरकत
की थी. साल 2006 में मेलानिया अमेरिकी नागरिक बन गईं और उन्होंने बेटे को
जन्म दिया.
अमेरिका जाने के पांच साल बाद मेलानिया को 2001 में ग्रीन कार्ड मिला था और वह शादी के एक साल बाद 2006 में अमेरिकी नागरिक बनी थीं.
इससे पहले मेलानिया उस समय भी सुर्खियों में आई थीं, जब न्यूयॉर्क पोस्ट ने उनकी कुछ तस्वीरें छापी थीं.
उस
वक्त ट्रंप के बच्चे इवांका और डोनाल्ड जूनियर छोटे थे. एक इंटरव्यू में
मेलानिया ने कहा था कि वह खुद को इवांका के मां नहीं बल्कि दोस्त के तौर पर
देखती हैं. मेलानिया और डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे का नाम बैरन ट्रंप है.
2016 में बनीं फर्स्ट लेडी:
साल
2016 में ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने और मेलानिया अमेरिका की
प्रथम महिला बनीं. ट्रंप ने सत्ता संभालने के बाद अब तक 23 देशों का दौरा
किया है. भारत, दक्षिण एशिया का दूसरा देश है, जिसके दौरे पर राष्ट्रपति
ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप आ रहे हैं.
मेलानिया ट्रंप दुनिया भर में अपनी खूबसूरती की वजह से छाई रहती हैं. उन्हें गूगल पर भी काफी ज्यादा सर्च किया जाता है.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले इवाना से शादी की थी और दोनों
के तीन बच्चे हैं. इवाना से तलाक लेने के बाद ट्रंप ने मारला मैपल्स से
शादी की जिनकी एक बेटी टिफनी ट्रंप हैं. बाद में ट्रंप ने उन्हें भी तलाक
दे दिया और मेलानिया से शादी की थी.
मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप के
भारत दौरे की बात करें तो वे सोमवार सुबह 11.40 बजे अहमदाबाद के सरदार
वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. एयरपोर्ट पर ट्रंप
का स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके बाद भव्य रोड शो का
आयोजन होगा और अमेरिकी राष्ट्रपति साबरमती आश्रम पहुंचेंगे.
डोनाल्ड
ट्रंप भारत में तीन शहरों का दौरा करेंगे. वे अहमदाबाद के अलावा आगरा और
दिल्ली भी पहुंचेंगे. आगरा में वे ताजमहल का दीदार करेंगे. ट्रंप करीब 35
घंटे भारत में गुजारेंगे. भारत 24वां देश है, जिसके दौरे पर
ट्रंप आ रहे हैं.