एक 22 साल की लड़की की खूबसूरती ही उसकी दुश्मन बन गई. जिस मकान में वह किराए से अकेली रहती थी, उसकी मकान मालकिन ने देह-व्यापार के लिए उसे टॉर्चर किया, उसके बाल काट दिए और आईब्रो भी. 33 जगह पर उसका शरीर दागा गया और 5 दिनों तक भूखा-प्यासा रखा गया. मौत के बाद शव को चालाकी से ठिकाने लगाने का इंतजाम भी हो गया लेकिन यह राज फिर भी खुल ही गया.
आंध्र प्रदेश में विशाखापटनम के सनसनीखेज दिव्या मर्डर केस में 6 आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच में 22 साल की लड़की की नृशंस तरीके से तड़पा-तड़पाकर हत्या के पीछे देह व्यापार में धकेलने की काली सच्चाई सामने आई है.
पुलिस के अनुसार, दिव्या मर्डर केस में मुख्य आरोपी दिव्या की मकान मालकिन गुताला वसंता है जिसने दिव्या को देह व्यापार में धकेलने के लिए टॉर्चर करने के बाद हत्या कर दी.
पुलिस को गुरुवार को 22 साल की एक लड़की की संदिग्ध हालत में एक डेडबॉडी मिली. पुलिस को यह जानकारी तब मिली जब लड़की की बॉडी को आरोपी अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे.
जब पुलिस ने मृतका की मकान मालकिन से इस बारे में पूछा तो उसने बीमारी के कारण दिव्या की मौत होना बताया. बाद में जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें दिव्या के शरीर पर 33 जख्म मिले. इससे प्रारंभिक रूप से यह पता चल गया कि दिव्या का टॉर्चर करने के बाद मर्डर किया गया है.
दिव्या के हाथ और पैरों को जलती लड़की से दागा गया था. उसके बाल काट दिए गए और आईब्रो भी शेव कर दिए गए. पांच दिनों तक उसे भूखा-प्यासा रखा गया जिससे उसकी मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो)
आरोपी महिला और उसके साथियों ने चालाकी दिखाते हुए दिव्या की बॉडी को फूलों से ढक दिया और रात में दाह-संस्कार करने की सोची. जब बॉडी को दाह संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तो गाड़ी के ड्राइवर को कुछ संदिग्ध सा लगा और उसने पुलिस को सूचना दे दी. (प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस का मानना है कि वसंता उसे देह-व्यापार में धकेलना चाहती थी और वह घर खाली करवाने की भी धमकी देती थी. वसंता इस बात से भी जलती थी कि दिव्या उससे ज्यादा खूबसूरत थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस ने अपनी जांच में यह भी पाया कि 2015 में दिव्या की मां, भाई और दादी का भी कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी जिसकी जांच चल रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
इस मामले में वसंता, उसकी बहन मंजू उर्फ संध्या, मां धनलक्ष्मी, बहनोई संजय, गीता कुमारी और वसंता की मामी कांतावेनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आईपीसी की धारा 302, 343, 324, 326 और इलीगल ट्रैफिकिंग ऑफ ह्यूमन बीईंग एक्ट की धारा 201 और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)