दिल्ली में हुई हिंसा में अबतक 39 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 200 लोग घायल हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अभी तक इस हिंसा में 48 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसी बीच दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो चकित करने वाली हैं. कई जगह छतों पर गुलेल मिल रही है.
दरअसल, नागरिकता संशोधन एक्ट के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा अब भले ही थम
गई है, लेकिन दिल्ली की सड़कों पर अभी भी दहशत का माहौल है, हिंसा के बाद
का मंजर दिल्ली वालों को डरा रहा है. उन चीजों को देखा जा रहा है जिसके
जरिए हिंसा फैलाई गई है. (Photo: aajtak)
पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे में उपद्रवियों
ने तरह-तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया था, जिनमें सबसे बड़ा हथियार
गुलेल रहा. ये गुलेल छत, रिक्शे और अन्य जगहों पर रखकर इस्तेमाल किए
गए. (Photo: aajtak)
गुलेल का इस्तेमाल हिंसा फैलाने के लिए किया गया है. इससे लोहे, पत्थरों, पेट्रोल बमों का इस्तेमाल
किया गया. इसे मूवेबल गुलेल कहा जा रहा है. (Photo: aajtak)
शिव विहार इलाके में
रबड़ लगा कर गुलेल को बनाया गया है और इनका खूब इस्तेमाल किया गया. लोहे की रॉड लगाकर भी इन्हें बनाया गया है. (Photo: aajtak)
शिव विहार इलाके में मिली गुलेल एक रिक्शे पर लोहे के एंगल पर टिकाई गई है. इस बड़ी गुलेल से पेट्रोल बम की बोतलें, बड़े-बड़े पत्थर फेंके जा सकते हैं. इनमें भी रबड़ का इस्तेमाल होता है. (Photo: aajtak)
इसके अलावा आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत का आरोप झेल रहे आम आदमी
पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत पर भी ये गुलेल पाए गए गए हैं. (Photo: ANI)
इतना
नहीं वहां गुलेल के अलावा छोटी-छोटी पॉलीथिन में कुछ ऐसे केमिकल पदार्थ भी
पाए गए हैं. इन्हें तेजाब बताया जा रहा है. हालांकि पॉलीथिन में क्या है
अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
उधर आम आदमी पार्टी के ताहिर
हुसैन का नाम हिंसा में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दिल्ली
पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ताहिर हुसैन के घर पहुंची है. डीसीपी क्राइम
की अगुवाई में फॉरेंसिक की टीम ताहिर हुसैन के घर पहुंची है. (Photo: ANI)
हालांकि
राहत की बात यह है कि दिल्ली में अब शांति का माहौल है. हिंसा प्रभावित
क्षेत्र चांदबाग में ज्वाइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा ने बताया कि अब यहां पर
दुकान खुलवाई जा रही हैं. मेडिकल की दुकान खोल दी गई है, लोगों को शांति
बनाए रखने की अपील की जा रही है. (Photo: ANI)