कतर ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने को लेकर रविवार से सख्त सजा लागू कर दी है. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, कतर में अब मास्क नहीं पहनने पर दुनिया की सबसे कड़ी सजा मिलेगी और लोगों को तीन साल तक के लिए जेल भेजा जा सकेगा. इसके साथ-साथ जुर्माने की मोटी रकम भी देनी पड़ सकती है. (फोटो में कतर के शासक तमीम बिन हम्माद अल थानी)
कतर में कोरोना वायरस बेहद तेजी से फैल रहा है. कतर में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर दुनिया में सबसे अधिक हो चुकी है. इसी बीच प्रशासन ने नियम तोड़ने वाले लोगों के लिए कड़ी सजा का ऐलान किया है.
कतर की आबादी करीब 27 लाख है. जबकि यहां 30 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक यहां करीब 15 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है.
वहीं, मास्क पहनने को लेकर नियम तोड़ने वाले लोगों पर 41.7 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. हालांकि, अपनी गाड़ी में अकेले ड्राइव करने वालों को मास्क पहनने की अनिवार्यता से छूट दी गई है.
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, नए नियम लागू होने से पहले पुलिस लोगों को इसके बारे में जानकारी दे रही है. बता दें कि अब तक दुनिया के करीब 50 देशों में मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है.
अफ्रीकी देश Chad में मास्क नहीं पहनने पर 15 दिन की जेल की सजा हो सकती है. वहीं, मोरक्को में सार्वजनिक जगह पर मास्क नहीं पहनने पर तीन महीने की जेल की सजा तय की गई है.
कतर के अधिकारियों का मानना है कि देश में संक्रमण दर बढ़ने के पीछे रजमान के महीने में लोगों का जमा होना वजह हो सकती है. साथ खाने के लिए लोग रमजान के महीने में एकजुट होते हैं.