Advertisement

ट्रेंडिंग

तेवर में राहुल गांधी, देखें: मोदी, शाह और BJP पर कैसे किए हमले

अभि‍षेक आनंद
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • 1/9

नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस के अधिवेशन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी सरकार और पार्टी बीजेपी पर जमकर हमले किए. राहुल ने कभी इशारों में, कभी सीधे नाम लेकर सरकार और उससे जुड़े लोगों को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की. आइए पढ़ते हैं राहुल ने क्या-क्या कहा...

  • 2/9

-राहुल ने कहा, गुजरात में हमने कार्यकर्ता को टिकट दिया तो मोदी जी सी प्लेन में नजर आए. हमने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ताकत दे दी तो मोदी जी सी-प्लेन में नहीं, सबमरीन में दिखेंगे.

  • 3/9

-राहुल ने कहा, ललित मोदी, नीरव मोदी, आखिर मोदी का असली मतलब क्या है. मोदी उपनाम प्रतीक है भारत के सबसे बड़े क्रोनी कैपिटलिस्ट और भारत के प्रधानमंत्री के बीच मिलीभगत का.

Advertisement
  • 4/9

- राहुल ने कहा, कौरव अहंकारी थे, सत्ता के नशे में चूर थे, बीजेपी भी उनकी तरह सत्ता के नशे और अहंकार में चूर है.

  • 5/9

- राहुल ने कहा, एक आदमी जो हत्या का आरोपी है बीजेपी की तरह कांग्रेस उसे कभी भी अध्यक्ष के रूप में स्वीकार नहीं करेगी.

  • 6/9

- राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री एक मुद्दे के ध्यान हटाने के लिए कोई न कोई इवेंट कर देते हैं. गब्बर सिंह टैक्स की बात हुई वो योगा की बात करने लगे.

Advertisement
  • 7/9

- राहुल ने कहा, बीजेपी एक संगठन की आवाज है जबकि कांग्रेस देश की आवाज है.

  • 8/9

-राहुल ने कहा, जब कांग्रेसी नेता अंग्रेजों से लड़ते हुए जेल में थे, तो इनके सावरकर ब्रिटेन को चिट्ठी लिखकर माफी की भीख मांग रहे थे.

  • 9/9

- राहुल ने कहा, मोदी जी के चेहरे पर चेंज देखा होगा आपने थोड़ा, सूट गायब हो गया और 2019 की चिंता सता रही है उन्हें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement