Advertisement

ट्रेंडिंग

कांग्रेस महाधिवेशन में प्रियंका गांधी भी रहीं सक्रिय, देखें PHOTOS

अभि‍षेक आनंद
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • 1/16

कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन का आज तीसरा और अंतिम दिन है. दिल्ली में आयोजित महाधिवेशन को आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी संबोधित किया. लेकिन 84वें  महाधिवेशन की एक खास बात रहीं प्रियंका गांधी की सक्रिय मौजूदगी. महाधि​वेशन के आखिरी दिन कार्यकर्ताओं ने 'राहुल गांधी जिन्दाबाद, प्रियंका गांधी जिन्दाबाद' और 'राहुल-प्रियंका बचा लो हिंदुस्तान हमारा' के नारे भी लगाए. आइए देखते हैं महाधिवेशन की 16 और PHOTOS...

  • 2/16

एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका गांधी ने महाधिवेशन के दौरान तमाम व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली. वह अपने फोन से इवेंट की फोटो क्लिक करती भी नजर आईं.

  • 3/16

उधर, महाधिवेशन में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर सवाल किया. मनमोहन ने मोदी सरकार पर कई वार किए और आर्थिक मोर्चे पर सरकार को घेरने के लिए आंकड़ों का सहारा लिया. मनमोहन ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी गलत नीतियों से अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.

Advertisement
  • 4/16

आज कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मौजूदा सरकार की विदेश नीति पर प्रस्ताव पेश किया. जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विदेशों में भारत को बदनाम किया है.

  • 5/16

आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर पाकिस्तान गए थे, न कि सामान्य व्यक्ति की तरह. वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर नहीं मिलना क्या देश का अपमान नहीं है.

  • 6/16

कांग्रेस ने अधिवेशन के मौके पर मोदी सरकार के खिलाफ 5 बुकलेट जारी किए हैं. इन बुकलेट को कार्यकर्ताओं को दिया गया. इन मुद्दों पर है बुकलेट - 1.  युवा, नौकरी, महिला, अल्पसंख्यक, 2. अर्थव्यवस्था, 3. राष्ट्रीय सुरक्षा, 4. मोदी सरकार की लूट, 5. किसानों के मुद्दों पर

Advertisement
  • 7/16

शनिवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. अपने संबोधन में सोनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र और बीजेपी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार की जमकर आलोचना की थी.

  • 8/16


सोनिया गांधी ने पीएम मोदी के वादों और नारों को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और उनके करीबियों के झूठे, फर्जी दावों और भ्रष्टाचार का हम सबूतों के साथ खुलासा कर रहे हैं.'

  • 9/16

सोनिया गांधी ने कहा था कि हमें ऐसा भारत बनाना है, जो सत्ता के भय और मनमानी से मुक्त हो. ऐसा भारत जिसमें हर व्यक्ति के जीवन की गरिमा बनी रहे. पक्षपात मुक्त भारत, प्रतिशोध मुक्त भारत , अहंकार मुक्त भारत. इसके लिए हर कांग्रेसजन को बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए.

Advertisement
  • 10/16

वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में सरकार बनाएगी. लेकिन जिस तरह बीजेपी और आरएसएस के लोग घर-घर जाकर प्रचार करते हैं, उसी तरह हमें भी काम करना होगा.

  • 11/16

राहुल ने शनिवार को कहा था कि आज देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है, लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है. एक-दूसरे को आपस में लड़वाया जा रहा है.

  • 12/16

सोनि‍या ने कहा कि राहुल ने चुनौतीपूर्ण समय में जिम्मेदारी संभाली है. हम सभी को निजी अहम और आकांक्षाओं को किनारे रखकर एकजुट होकर राहुल का साथ देना होगा.

  • 13/16

सोनिया के अनुसार कांग्रेस एक दल नहीं, एक सोच है, आंदोलन है. हमारे जीवन का अंग है कांग्रेस, इसमें सबको जगह है.

  • 14/16

सोनिया ने कहा कि परिस्थ‍ितियों ने मुझे ऐसी दुनिया में आने को प्रेरित किया, जबकि मैं इस दुनिया में आना नहीं चाहती थी. 2003 में हमने सामान विचार वाली पार्ट‍ियों के साथ काम करना शुरू किया और 2004 में उसका रि‍जल्ट हमें मिला.

  • 15/16

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के नेतृत्व में हमारी 5 सालों की मेह‍नत ने हमें 2009 में और बड़ी जीत दिलाई. यूपीए सरकार के दरम्यान देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी. सोनिया बोलीं कि अब वक्त आ गया है कि‍ कांग्रेस राहुल गांधी के साथ आगे बढ़े.

  • 16/16

सोनिया ने कहा कि जब मैं मुड़कर पीछे देखती हूं तो याद आता है कि सबने कितनी मेहनत कर 1998 से 2004 के बीच कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनाई, जिससे ताकत मिली थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement