Advertisement

ट्रेंडिंग

लव में PhD, बॉस संग डेटिंग पर जाने से मिलेगी नौकरी, सैलरी 65 लाख

अंकुर कुमार
  • 05 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • 1/10

अमेरिका की एक कंपनी का नौकरी देने का विज्ञापन आपको हैरान कर देगा. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर: getty image)

  • 2/10

अगर आप से कोई कहे कि अगर नौकरी पानी है तो आपको बॉस के साथ डेटिंग पर जाना होगा. आप इस प्रपोजल को sexist करार देंगे. लेकिन एक कंपनी ऐसा ही ऑफर दे रही है, लेकिन इसमें एक ट्व‍िस्‍ट है.(प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर: getty image)

  • 3/10

जी हां कंपनी का यह कदम पितृसत्‍ता को बढ़ावा देना नहीं, बल्‍कि उम्‍मीदवारों को एक प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा से गुजारना है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर: getty image)

Advertisement
  • 4/10

सीएनबीसी की खबर के अनुसार अमेरिका के डेटिंग एप हिंज ने नई ओपनिंग निकाली है. जिसकी सैलरी $80,000 to $100,000 (67 लाख तक) रुपये है.

  • 5/10

ये कंपनी एम्पलॉयज को रेस्टॉरेंट और बार अलाउंस भी देती है.

  • 6/10

यहां जॉब पाने के लिए कैंडिडेट्स को बॉस के साथ डेट पर जाना होगा और बॉस को प्रैक्‍ट‍िकल रूप से वह काम करके दिखाना होगा जिसके लिए उन्‍हें चुना गया है. इस डेटिंग कंपनी ने इस ओपनिंग के लिए ये शर्त रखी है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर: getty image)

Advertisement
  • 7/10

यह इंटरव्‍यू एंटी रिटेनशन स्‍पेशलिस्‍ट रोल के लिए है. इस रोल को डेटिंग के दौरान निभा कर दिखाना होगा कि वह कितने अच्‍छे से कम्‍युनिकेट और कन्‍वर्सेशन कर सकते हैं. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर: getty image)

  • 8/10

डेटिंग के अलावा भी कंपनी ने इस जॉब के लिए शर्तें रखी हैं. जॉब पाने के लिए उम्‍मीदवार के पास सोश‍ियोलॉजी में पीएचडी या प्‍यार, सेक्‍स, रिश्‍ते, कम्‍युन‍िकेशन के संबंध‍ित फ‍ील्‍ड में रिसर्च की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्‍मीदवार के पास मीडिया में वर्क एक्‍सपीरियंस भी होना चाहिए. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर: getty image)

  • 9/10

इस पद में रहकर व्यक्ति को प्रॉब्लम का हल निकालना, डेट फिक्स करना, डेट के लिए परफेक्ट लोकेशन ढूंढना, कम्यूनिकेशन कराने का काम करना होगा. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर: getty image)

Advertisement
  • 10/10

अमेरिका में इस डेटिंग ऐप का कॉम्‍प‍िटिशन फेसबुक, ट‍िंडर आद‍ि से है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर: getty image)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement