Advertisement

ट्रेंडिंग

मजबूरी भरे थे बचपन के दिन, आज लाखों रुपये फीस लेती हैं भारती

aajtak.in
  • 27 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • 1/16

कॉमेडियन भारती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्हें हर कोई जानता है. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए भारती ने बहुत संघर्ष किया है. जैसी जिंदगी उन्होंने बचपन में बिताई थी अब वो उससे बिलकुल अलग जिंदगी जीती हैं. देखें- कितनी रॉयल जिंदगी जीती हैं भारती और कितनी है उनकी कमाई.

  • 2/16

भारती का जन्म 3 जुलाई 1984 को पंजाब के अमृतसर में एक मिडल क्लास परिवार में हुआ था.

  • 3/16

खबरों की मानें तो भारती केवल 2 साल की थीं जब उनके पिता की मौत हो गई.

Advertisement
  • 4/16

भारती के एक भाई और एक बहन हैं. उनकी मां ने दूसरी शादी करने की जगह अकेले अपने बच्चों को पालने का फैसला किया.

  • 5/16

एक शो के दौरान भारती ने बताया था कि उन्होंने बचपन में बहुत परेशानियां सही हैं. लेकिन आज भारती की गिनती कॉमेडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सेलिब्रिटिज में होती है.

  • 6/16

भारती तीरंदाजी और पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने हिस्ट्री में पोस्ट ग्रैजुएशन की है.

Advertisement
  • 7/16

भारती कॉमेडी रिएलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के सीजन-4 की सेकंड रनर-अप रह चुकी हैं.

  • 8/16

इसके अलावा भारती कॉमेडी शो जुबली कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस के तानसेन और कॉमेडी सर्कस का नया दौर में भी नजर आ चुकी हैं.

  • 9/16

इसके अलावा भारती 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में भी दिख चुकी हैं.

Advertisement
  • 10/16

भारती हाल ही में डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए-6' में अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बचिया के साथ नजर आईं थी. खबरों की मानें तो इस शो के एक एपिसोड के लिए भारती ने 30 लाख रुपये फीस चार्ज की थीं. हालांकि तबियत खराब होने की वजह से वो शो के फिनाले में भाग नहीं ले पाईं.

  • 11/16

भारती एक प्राइवेट शो के लिए 7 से 8 लाख रुपये तक लेती हैं.

  • 12/16

इसके अलावा भारती ऐड फिल्मों के जरिए भी कमाई करती हैं.

  • 13/16

भारती ने साल 2015 में ब्लैक मर्सिडीज बेंज GL350 कार खरीदी थी. इतना ही नहीं इसके अलावा भारती के पास ऑडी क्यू5 भी है. यह मर्सिडीज भारती की तीसरी कार थी जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये बताई गई.

  • 14/16

ये तस्वीर भारती को गिफ्ट में मिला आईफोन की है.

  • 15/16

हाल ही में भारती और अपने ब्वॉयफ्रेंड ने सगाई कर ली थी. ये खुशखबरी भारती ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके दी थी.

  • 16/16

बता दें कि उनके ब्वॉयफ्रेंड के पास भी ऑडी कार है. (तस्वीरें Instagram से ली गई हैं)

Advertisement
Advertisement