जर्मनी में मैसवाइलर शहर के जू में मौजूद यह है बंगाल टाइगर कारा. इसका एक दांत सोने का है. दरअसल, हाल ही में टाइगर कारा का ऑपरेशन करके सोने का दांत लगाया गया है.
दरअसल, अगस्त में खिलौना चबाने से उसका आगे का दांत टूट गया था. इसके बाद डेनमार्क के विशेषज्ञों ने कारा का ऑपरेशन किया और सोने का दांत लगाया. सर्जरी के तीन सप्ताह बाद कारा सामान्य हो गई.
डेंटिस्ट की टीम ने टाइगर के दांत की सर्जरी दो चरणों में पूरी की. इसमें पूरे दो घंटे लगे थे. विशेषज्ञों ने बताया कि तीन सप्ताह तक कारा को बिना हड्डी का मांस खाने को दिया गया था.
दांत लगने के बाद कारा काफी दिनों तक उसे चाटती रही, क्योंकि सोने का नया दांत असहज महसूस हो रहा था. लेकिन बाद में वो सामान्य हो गई.
इस बारे में जीवविज्ञानी ईवा लिंडेनस्मिड्ट ने बताया कि इटली के तस्करों से पांच साल पहले बंगाल टाइगर कारा को आजाद कराया गया था. खिलौना चबाने से उसका आगे का दांत टूट गया था. अब हम खुश हैं क्योंकि कारा ठीक से मांस को काट कर खा सकती है. एक्स रे में देखा उसका दांत ठीक से जुड़ गया है.