Advertisement

ट्रेंडिंग

10 साल की बेटी की मां हैं 'अंगूरी भाभी', एक दिन की इतनी है फीस...

aajtak.in
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • 1/10

'भाभी जी घर पर हैं' इस समय बेस्ट कॉमेडी शोज में से एक माना जाता है.

  • 2/10

इस सीरियल के किरदारों में अंगूरी भाभी सबकी फेवरेट हैं.

  • 3/10

अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे की 10 साल से बड़ी बेटी है, जिसका नाम आशी है.

Advertisement
  • 4/10

वे आशी के साथ फोटोज अक्‍सर फेसबुक अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं.

  • 5/10

इनका ससुराल इंदौर में है. पति का नाम पियूष पूरे है. ये सिनेमा जगत से नही हैं.

  • 6/10

शुभांगी का बचपन भोपाल में बीता है. जब उन्‍हें शूटिंग से समय मिलता है तो वे भोपाल पहुंच जाती हैं.

Advertisement
  • 7/10

शुभांगी बचपन से एक्‍टर बनना चाहती थीं. इसलिए शादी के बाद उन्‍होंने इंदौर में ऑडिशन देने शुरू किए.

  • 8/10

ये भी खबरें आती रही हैं कि शुभांगी ट्रेंड डांसर हैं. उन्‍होंने कथक सीखा है और कई सालों से वो ये डांस करती आई हैं.

  • 9/10

एक इंटरव्‍यू में शुभांगी ने कहा था कि उनके पति के सहयोग की वजह से ही वो टीवी इंडस्‍ट्री में काम कर पा रही हैं.

Advertisement
  • 10/10

शुभांगी ने इससे पहले 'दो हंसों का जोड़ा', 'कस्तूरी', और 'चिड़िया घर' जैसे टीवी सीरियल्‍स में काम किया है.
@ShubhangiAtre/twitter

Advertisement
Advertisement