Advertisement

ट्रेंडिंग

18 दिन तक वेंटिलेटर पर रहकर 4 महीने की बच्ची ने दी कोरोना को मात

aajtak.in
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST
  • 1/5

इस समय कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है लेकिन आंध्र प्रदेश में महज चार महीने की एक बच्ची ने  इस महामारी से जंग जीत ली है. अब इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. 18 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ हो गई है.

  • 2/5

दरअसल आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में महज चार महीने की बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह बच्ची 18 दिनों तक इस वायरस के खिलाफ जंग लड़ती रही. शुक्रवार की शाम को स्वास्थ्य जांच के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

  • 3/5

बच्ची पूर्वी गोदावरी की रहने वाली है. वहीं पर एक आदिवासी महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बच्ची भी संक्रमित हो गई थी. उसे बीते मई महीने में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
  • 4/5

इस बच्ची को लेकर विशाखापत्तनम के कलेक्टर विनय चंद ने कहा, "उसे 18 दिनों के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था और शुक्रवार को टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बच्ची को वीआईएमएस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई."

  • 5/5

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से देश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शनिवार को, आंध्र प्रदेश में 2 मौतों सहित 222 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.


Advertisement
Advertisement