ब्राजील की एक प्लास्टिक सर्जन अपनी विवादित टिकटॉक वीडियो के चलते मुसीबत में फंस गई हैं. केरेन गार्सिया नाम की ये महिला टिकटॉक पर अपने मरीजों के फैट और स्किन के बैगों को हाथ में लेकर डांस वीडियो बनाती थी. सोशल मीडिया पर गार्सिया के वीडियो वायरल हो चुके हैं और इसके बाद से ही वे मुसीबत में हैं. (फोटो क्रेडिट: Caren garcia टिकटॉक)
गार्सिया अपनी वीडियोज में फैट और स्किन के साथ देखी जा सकती हैं. उन्होंने इस वीडियो को टुडे ट्रॉफी नाम से कैप्शन दिया था. इसके अलावा वे एक और वीडियो में अंडर आर्म फैट के साथ देखी जा सकती हैं और वे इन सभी वीडियो में डांस करते हुए भी नजर आई थीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/pexels)
हालांकि गार्सिया को शायद ही अंदाजा था कि उनके इन वीडियो पर इतना बड़ा विवाद हो सकता है. इस मामले में जब तक जांच चल रही है तब तक वे काम नहीं कर पाएंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, गार्सिया का प्लास्टिक सर्जन का लाइसेंस भी पर्मानेंट तौर पर सस्पेंड हो सकता है जिसके बाद उन्हें काम मिलना बेहद मुश्किल हो सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/pexels)
गार्सिया को पहले ही ब्राजील सोसाइटी ऑफ प्लास्टिक सर्जरी से 6 महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इस संस्था के बोर्ड ने उनके वीडियो को अनैतिक ठहराया था और बोर्ड के सदस्य ने उनके व्यवहार को अनप्रोफेशनल बताया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/pexels)
ब्राजील सोसाइटी ऑफ प्लास्टिक सर्जरी के प्रेसीडेंट स्टेफानो लुईज ने स्थानीय न्यूज चैनल ईपीटीवी के साथ बातचीत में कहा कि गार्सिया ने इंटरनल रेग्युलेशन्स के 5 नियम तोड़े हैं, जब सीनियर डॉक्टर्स ने उनके वीडियो को देखा तो वे लोग काफी हैरान थे और उन्होंने इस वीडियोज पर काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
गौरतलब है कि गार्सिया के टिकटॉक पर लगभग साढ़े लाख फॉलोअर्स हैं और उनके 11 मिलियन लाइक्स हैं. इन वीडियो से पहले गार्सिया अपनी लाइफ से जुड़ी कई अपडेट्स और जिम अपडेट्स भी अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करती रही हैं. (फोटो क्रेडिट: Caren garcia टिकटॉक)