Rok De Mitar एक हरियाणवी गाना है, जिसे Aamin Barodi ने गाया है. ये गाना फिलहाल youtube पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में एक दोस्त दूसरे दोस्त से पीने की ख्वाहिश करता है, फिर रोक दे मीटर कह कर झूमने लगता है. आमीन बारोदी ने इससे पहले भी कई हिट हरियाणवी गाने गाए हैं, जो यू-ट्यूब पर खासे ट्रेंड हुए हैं. शादी समारोह में डीजे पर इन गानों की धूम रहती है.